
आशा दीप विद्या मंदिर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
- Hindi Samaachar
- Feb 19, 2019
- 639 views
पालघर ।। औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व धनानीनगर के पास महावीर नगर स्थित प्रकाश एज्युकेशन सोसायटी से संचालित आशादीप विद्या मंदिर हाईस्कूल माध्यम सेमी अंग्रेज़ी तथा हिन्दी का वार्षिकोत्सव एवं विद्यार्थियों का पुरस्कार वितरण का रंगारंग कार्यक्रम 18 फरवरी सोमवार शाम को संपन्न हुआ।
विद्यालय के बच्चों ने इस अवसर पर तमाम तरह के रंगविरंगे संगीतमयी तथा विचार बोधक बातों से उपस्थित अभिभावकों,अतिथियों समेत गुरुजनों को शाबाशी देने और ताली बंजाने पर मजबूर कर दिया। खासकर बालिकाओं का प्रर्दशन बेहद खाश रहा। उनकी नृत्यकला एवं तालमेल के साथ कोरियोग्राफी सभी को बेहद पंसद आयी।प्राथमिक एवं माध्यमिक दोनों वर्ग में बालिकाओं का पलड़ा भारी रहा। विशेष प्रस्तुति हेतु तन्नू विजेन्द्र कंवर एवं कोरियोग्राफर अंकिता लल्लन यादव को विशेष पारितोषिक भेंट दी गयी।वहीं अतिथियों के हाथों पुरस्कृत विद्यार्थियों को समृति चिन्ह, एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन के बाद गणेश एवं सरस्वती बंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
आशादीप विद्या मंदिर हाईस्कूल महावीर नगर,धनानीनगर के वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर क्षेत्रीय संस्था के महासचिव ब्रह्मदेव चौबे, अखंड राजपूताना सेवा संघ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, बिहार सेवसंघ के बी.के.सिह,केसीएन क्लब के जिला महासचिव देवेंद्र बबलू मेश्राम पत्रकार अजित कुमार सिंह विद्यार्थियों के हौसला अफजाई हेतु सिरकत करने पहुंचे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका जया शरद कुरकुटे एवं आभार प्रकट प्रधानाध्यापक हरिओम शरण मिश्र ने किया ।आये हुए मान्यवरों को धन्यवाद संस्थापक ट्रस्टी रिटायर्ड पूर्व सेनानी प्रकाश कुमार त्रिपाठी ने दी।
रिपोर्टर