
उत्तर भारतीय नेता प्रभाकर सिंह के पुत्र के विवाह में लगा नेताओ का तांता
- रामसमुझ यादव, ब्यूरो चीफ मुंबई
- Feb 21, 2019
- 1079 views
मुंबई ।। कल्यान - मुरबाड़ रोड काम्बा गाँव स्थित रॉयल गार्डन होटल में पूर्वांचल फाउंडेसन के संस्थापक अध्यक्ष एवं राष्टवादी कांग्रेस पार्टी हिन्दीभाषी सेल के थाने जिला अध्यक्ष प्रभाकर उर्फ पप्पू सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह का शुभ विवाह था यह आयोजन बड़े ही धूमधाम व साजधाज से किया गया जिसमें हजारों के तादात में लोग वर वधु को आशीर्वाद देने पहुँचे ।
इस शुभ अवसर पर प्रभाकर सिंह के चाहने वाले,रिस्तेदार, शुभ चिंतक,विभिन्न पार्टी के पदाधिकारी,भवन निर्माता, प्रशासनिक अधिकारी ,सामाजिक संगठन,मीडिया समेत के विभिन्न समुदाय के लोगो ने एक होकर वर वधू को आशिर्वाद दिया । विशेष रूप से महाराष्ट्र के पूर्व वैद्यकीय शिक्षण मंत्री विधायक डॉ जितेंन्द्र आव्हाड , एनसीपी के प्रदेश महासचिव पारस नाथ तिवारी,एनसीपी के थाने अध्यक्ष आनंद परांजपे, ठाणे मनपा के विरोधी पक्षनेता मिलिंद पाटिल,कलवा प्रभाग समिति अध्यक्ष ,नगर सेवक प्रकाश बर्डे,नगरसेवक महेश सालवी, थानें मनपा परिवहन सदस्य सुरेंद्र उपाध्यय,नगरसेवक अमित सरैया, पत्रकार वीरेंद्र मिश्रा, एनसीपी के थाने उपाध्यक्ष अरविन्द मोरे, क्राईम पॉइंट के संपादक महेंद्रमणि पांडे, पत्रकार विजय सिंह,समाजसेवी संतोष तिवारी,समाजसेवी कल्लन यादव,समाजसेवी रवि सिंह, समाजसेवी प्रभुनाथ सिंह , समाजसेवी पंकज पांडे,समाजसेवी प्रदीप सिंह,समाजसेवी राजू राजभर,अरविन्द यादव,अमर सिंह, मीडिया प्रभारी अशोक कुमार चौबे, नीरज पांडे, एडवोकेट नविन दुबे,शैलेंन्द्र सिंह ,रियाज खान,खरपत्तू दाढ़ी यादव,सहित हज़ारों की संख्या में लोगों ने पहुचकर वर वधु को आशिर्वाद दिया प्रभाकर सिंह उर्फ पप्पू ने आए हुए सभी मेहमानों को आने के लिए आभार एवं धन्यवाद दिया ।
रिपोर्टर