तड़के ही RTO सड़क पर तो स्कूली वाहन थाने में हुए जब्त

रिपोर्ट - सलिल पांडेय

मिर्जापुर । प्राइवेट स्कूलों द्वारा अनियमति तौर तरीके से बच्चों को वाहन में लाने-ले जाने पर रोकथाम के अभियान को एक बार फिर तेज किया गया है । पिछले महीने भदोही में हुए हादसे से सहमा परिवहन विभाग  रह-रह कर धड़पकड़ अभियान में कूद रहा है ।

   गुरुवार को RTO (प्रवर्तन) श्री ओ पी सिंह सुबह सो के उठते सड़क पर नजर आए । उन्होंने भरूहना पुलिस चौकी चौराहे पर डेरा डाल दिया । विभिन्न स्कूलों के वाहन आते जाते दिखे तो उसे रोककर कागजात मांगे जिसे वाहनचालक नहीं दिखा सके । इसमें 4 मारुति वैन, एक 42 सीट की बस, एक मैजिक तथा 7 टेम्पो थे ।

    सिंह के अनुसार स्कूली बच्चों को ढोने के लिए या तो स्कूल के नाम या स्कूल द्वारा विधिक ढंग से अनुबंध पत्र साथ में होना चाहिए । टेम्पो का चालान कटा जबकि शेष को थाने में भेजा गया । अभियान में उनके साथ PTO श्री रामसागर और श्री प्रमोद कुमार साथ में थे । इस धड़पकड़ से स्कूल सहित अभिभावकों में खलबली मची देखी गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट