
मांगलिक-दांपत्य सूत्र में एक हुए विक्रांत संग अनीता.।
- Hindi Samaachar
- Feb 22, 2019
- 543 views
पालघर.।जिले के ग्राम पंचायत सरावली के पूर्व उपसरपंच एवं शिवसेना बोईसर विभाग में उत्तर भारतीयों के प्रमुख सुरेश राममनोहर साहनी आजाद नगर बोईसर प. के सुपुत्र चिरंजीवी विक्रांत का शुभ पाणिग्रहण संस्कार गुरुवार की शाम आयुष्मति सौभाग्यवती अनिता संग पुरे रितीरिवाज से पंडित ओंकार नाथ उपाध्याय आचार्य के वेदमंत्रों सहित शंखनाद करते वरवधू का एक दुसरे को वरमाला डालकर गंर्धव रीति में पूरे भव्यता से तैयार महल सरिखे मंडप में शुभ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न हुआ।
इस मांगलिक बेला पर जिले के तमाम राजनीति दलों के नेता, स्वंय सेवी संगठनों के लोग,उद्योजक, व्यापारिक वर्ग के लोग, समाजसेवी, मीडिया जगत के तमाम प्रतिनिधि, ईष्टमित्र एवं बरबधु पक्ष के लोग नवदंपती को आशिष स्नेह देने के लिए उपस्थित रहे।
रिपोर्टर