
समाजवादी पार्टी भिवंडी लोकसभा सीट से उतारेगी उम्मीदवार - अबु आज़मी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 23, 2019
- 509 views
भिवंडी । आगामी माह सार्वजनिक लोकसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल बडी सक्रियता से व्यस्त हो गई हैं , जिसमें समाजवादी पार्टी भी इस चुनाव की तैयारी में पूरी ताकत से जुट गई है। उक्त संदर्भ में, समाजवादी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक , अबू आसिम आज़मी ने आज भिवंडी के रीजेंट गार्डन होटल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन से पत्रकारों और समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल में देश को आर्थिक समस्याओं से बाहर निकालने के लिए अनेक प्रकार की योजना बनाने और अमल करने का वादा करते हुए,देश को पूर्ण रूप से विकसित देश बनाने की घोषणा करते रहे , किसानों और बुनकरों को आर्थिक संकट से बाहर निकालने के लिए पूरे विश्वास के साथ घोषणाएं करते रहे, इसी प्रकार करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा, लेकिन अफसोस कि सरकार अपने कार्य अवधि पूरी करने वाली है परिणामस्वरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले से आज तक केवल देश की जनता को वादों और घोषणाओं से ही काम चला रहे हैं और देश की जनता गंभीर आर्थिक संकट से ग्रस्त है।
इसी प्रकार भिवंडी महानगरपालिका में कांग्रेस पार्टी पर शहर के लोगों ने विश्वास करते हुए सत्ता सौंपा है , लेकिन शहर के लिए उनकी भी कार्यप्रणाली उपयोगी साबित नहीं हुई है। जबकि कांग्रेस के शासनकाल में भिवंडी शहर के लोगों के लिए चलने के लिए कोई अच्छी सड़क या रास्ता नहीं है, और न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी भी उपलब्ध नहीं हो रहा है, बात साफ सफाई की करें तो गंदगी वाले शहर के भिवंडी मनपा को प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह, गरीब मजदूरों वाले इस शहर में, उनके बच्चों को शिक्षा हासिल करने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है और न ही उपचार के लिए कोई विशेष व्यवस्था। मैं पूछना चाहता हूं कि शहर के लोगों से कांग्रेस इससे भद्दज़े और और कैसा मजाक कांग्रेस करना चाहती है। उनकी विफलता के कारण, भिवंडी के लोगों में तीव्र गुस्से का इजहार कर रहे हैं और भाजपा के साथ उनकी तुलना कर रहे हैं और साथ ही यह भी पूछ रहे हैं कि नरेंद्र मोदी जी ने देश की जनता को अच्छे दिन आएंगे इसका सपना दिखाकर अपने पांच वर्षीय कार्यकाल को पूरा करने में सफल रहे हैं और कांग्रेस भिवंडी मनपा पर सत्ता पर विराजमान होने के बाद, आज तक शहर के लोगों को नागरी सुविधाएं प्रदान और सभी समस्याओं को हल करने में विफल रहे हैं। याद रहे कि यह जनता के साथ एक बड़ा धोखा है जिसे जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।गौरतलब है कि लोकसभा के सार्वजनिक चुनाव में , देश की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए ,उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने बसपा के साथ लोकसभा में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जबकि कांग्रेस भी इस गठबंधन में शामिल होने के लिए तैयार है, परंतु बड़े अफसोस के साथ कहना पड रहा है कि महाराष्ट्र प्रदेश में भिवंडी अल्पसंख्यकों का सबसे बड़ा शहर माना जाता है। उसके बावजूद भाजपा और कांग्रेस एक भी मुस्लिम को अपना उम्मीदवार बनाने को तैयार नहीं दिखाई दे रही है जो किसी भ्रम से कम नहीं है। हम चाहते हैं कि कांग्रेस अपनी मुस्लिम नीति को स्पष्ट करते हुए भिवंडी लोकसभा सीट सपा को देने का निर्णय ले। हम विश्वास दिलाते हैं कि भिवंडी लोकसभा की जनता जिसमें भारी संख्या में किसान, बुनकर, आदिवासी और दलित आदि समाज का समावेश है जो भाजपा के लोभ लुभावन वादों और घोषणाओं से ऊब चुके हैं। और कांग्रेस की असफल नीतियों से नाराज हैं। गौरतलब है कि भिवंडी लोकसभा सीट से एक बार कांग्रेस के पूर्व सांसद सुरेश टावरे तथा वर्तमान में भाजपा के सांसद कपिल पाटिल हैं जो अपना कार्यकाल पूरा कर रहे हैं इन दोनों सांसदों ने आज तक न किसानों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास किया और न ही बुनकरों की समस्याओं समाधान करने का प्रयास किया। इसी प्रकार आदिवासियों, दलित तथा पिछड़े वर्ग की समस्याओं का समाधान करने के भी कोई रूचि नहीं दिखाई दी। ऐसे में वह समाजवादी पार्टी को ही उम्मीद की किरण मानते हुए अपने बहूमल्य मतों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाएंगे, यदि हमारी मांग को कांग्रेस व राकांपा स्वीकार कर लेती है तो हम सब मिलकर अपने उम्मीदवार को विजयी बनाने में निश्चित रूप से सफल होंगे और विरोधियों को सबक सिखाया जा सकेगा उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी एडवोकेट प्रकाश अम्बेडकर को मनाने के लिए चार लोकसभा सीट और बहुजन विकास आघाडी को पालघर लोकसभा की एक सीट देने को तैयार है। इसलिए भिवंडी लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी को क्यों नहीं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस भी भाजपा के मार्ग पर चल रही है। मैं यह भी बताता चलूंकि भिवंडी लोकसभा सीट से अब तक न तो कांग्रेस अपना उम्मीदवार तय कर पाई और नहीं भाजपा। ऐसे माहौल में समाजवादी पार्टी के पास एक उच्च स्तरीय शिक्षित नवजवान हैं जिनका समाज में भी एक अलग पहचान है जिस कारण शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की जनता उन्हें पसंद भी करेगी जो निर्भिक व युवाओं में लोकप्रिय हैं और सदैव निरंतर आम जनता की सेवा में लगे रहते हैं। उक्त अवसर पर आजमी ने पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद होने वाले सैनिकों को भावभीनी श्रध्दांजलि अर्पित की और कहा कि वर्तमान सरकार लचर नीतियों के कारण पाकिस्तान इस प्रकार की हरकतों से बाज नहीं आ रहा है जबकि उसकी हमारे सामने कोई हैसियत नहीं है, हम सरकार में शामिल हुए तो पाकिस्तान की वह हालत करेंगे कि वह खुद आकर हमारे देश के सामने घुटने टेकने पर मजबूर होगा। उक्त संवाददाता सम्मेलन में समाजवादी पार्टी भिवंडी कार्यकारिणी की घोषणा की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव, प्रदेश महासचिव रिजवान अहमद मिस्टर, असरार सिद्दीकी, भिवंडी जिलाध्यक्ष अरफात शेख, एस पी यादव, रियाज आजमी, जुबेर शेख,हारून आजमी, समीर सरदार, अरशद चुन्नू, निहाल शेख, शमीम अंसारी, अजय केसरवानी, आफताब आलम शेख, आफाक फारूकी, एजाज चाचा, मुनव्वर शेख, असलम शेख, अरविंद यादव, डॉ एन एल यादव, जहांगीर मोमिन, जाहिद अंसारी, हसीना अंसारी, कैसर बेगम मामी आदि भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन अरशद चुन्नू ने किया।
रिपोर्टर