जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल में सत्र समापन समारोह संपन्न।

 भिवंडी।। कल्याण रोड शास्त्रीनगर स्थित संचालित जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल में 10 वीं के छात्रों का सत्र समापन समारोह का आयोजन किया गया था जिसकी अध्यक्षता भाजपा नेता एबी एज्युकेशन सोसायटी के सचिव फारुक पठान ने किया। 10 वीं के छात्रों का मार्गदर्शन करने एवं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए ब्रह्मांड आयुर्वेद के संस्थापक एवं निदेशक और आयुर्वेद,पंचकर्म,योगा,वास्तु,एस्ट्रो एवं कर्म के एक्सपर्ट डॉ.अक्षय भोईर एवं विद्यालय के पूर्व छात्र इंजीनियर सुनील केशरवानी,संजय गुप्ता एवं डॉ.धनंजय सिंह और स्कूल व्यवस्थापन समिति के शिक्षक विशेषज्ञ सी.वी.पाटिल उपस्थित थे।  सत्र समापन समारोह में छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए आए हुए मार्गदर्शक डॉ.अक्षय भोईर,डॉ.धनंजय सिंह,सुनील केशरवानी,संजय गुप्ता एवं सी.वी.पाटिल ने उनका भरपूर मार्गदर्शन किया। उन्हें परीक्षा की तैयारी कैसे करनी चाहिए आदि के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें भविष्य की तैयारी के लिए भी प्रोत्साहित किया गया।   सत्र समापन के अवसर पर संस्था के सचिव फारुक पठान को नवभारतीय शिववाहतुक संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जे.जे.गुप्ता हिंदी हाईस्कूल के मुख्याध्यापक वी.के.सिंह,वरिष्ठ शिक्षक कमलेश यादव,मोहम्मद अली शेख,विनोद देवरे,ब्रिजेन्द्रसिंह चौहान एवं जफर खान सहित विद्यालय परिवार द्वारा उन्हें शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसी प्रकार बिंदल हिंदी प्राथमिक स्कूल के एखलाक शेख,प्रमोद पाण्डेय,भरत राय एवं राकेश सिंह द्वारा शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनंदन किया गया। सत्र समापन समारोह का संचालन एवं आभार मुख्याध्यापक वी.के.सिंह द्वारा किया गया। 
    

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट