
विधायक ने किया दयाअनाथ पशुआश्रम का उद्घाटन
- Hindi Samaachar
- Jun 14, 2018
- 309 views
अंकित पांडेय .....
भदोही । कांतिरामपुर में नव निर्मित दयाअनाथ पशुआश्रम के अनावरण समारोह का भदोही विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी ने फीता काटकर उद्घाटन किया तथा सैकड़ो गरीबो को अंगवस्त्रम भेट कर सम्मानित करते हुए कहा गऊ सेवा और मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है हमे खुशी है कि आज जनपद में दयाअनाथ पशु आश्रम की स्थापना हुई है भोजपुरी गायक राजेश परदेशी ने जनपद का नाम पूरे हिंदुस्तान में रौशन किया है हमारे लायक जो भी मदत होगी परदेशी बेहिचक माग लिया करे हम दिल खोल के मदत करेगे आयोजक गुरु साधु ने रविन्द्र नाथ का माल्यार्पण व चुनरी भेट कर स्वागत किया तो परदेशी ने अपने गीतो से गाय की महत्ता को बताते हुए विधायक का स्वागत किया इस मौके पर साधु योगेंद्र उपाध्याय (भोला), शुभम दुबे,संजय मिश्रा,प्रमोद मिश्रा, सीताराम, नन्हकू, राजधर,आदी लोग सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर