राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन भारत सरकार ने, ग्राम सभा स्वच्छता कार्यों की, की समीक्षा

रिपोर्टर जितेंद्र कुमार केसरी

ड्रमंडगंज ।। नेशनल लेबल मानिटर भारत सरकार की दो सदस्यीय टीम ने ग्राम सभा पटेहरा के विकास कार्यों के गुणवत्ता की समिक्षा की। टीम प्रमुख धर्म कुमार व सुरेन्द्र कुमार संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत पटेहरा के पंचायत भवन /शहीद केशरी सिंह के स्मारक पर उपस्थित लोगों के समक्ष ग्राम सभा के आबंटित आवास शौचालय विधवा वृद्धा दिव्यांग पेंशन, राजस्व नरेगा मनरेगा, स्वास्थ्य, पात्र गृहस्थी राशनकार्ड आदि की प्राप्त सरकारी बायो डाटा से जानकारी की।

          टीम प्रमुख सर्व प्रथम शहीद केशरी सिंह के स्मारक पर माल्यार्पण के बाद कार्य समिक्षा की। प्राप्त पांच जाब कार्ड में 20 16 के बाद से आज तक कोई धनागमन पासबुक पर नहीं मिला। ग्राम विकास अधिकारी आलोक राव व पंचायत मित्र स्थानीय रवि सिंह द्वारा बर्ष वार 20 16 में 94 आवास 20 17-18 मे45 18-19 में 3 आवास आबंटित होना बताया गया। मनरेगा से 141 शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन से मात्र 50शौचालय तथा सहायक विकास अधिकारी रणजीत द्वारा वृद्धा पेंशन 99,दिव्यांग 7विधवा पेंशन 11,प्राप्त की जानकारी दी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के संबंध में अजय मिश्रा से जानकारी मांगी।इसी प्रकार स्वास्थ्य टीकाकरण आदि की जानकारी ली।

            ज्ञात हो कि उपस्थित ग्रामीण टीम, भारत सरकार मिशन टीम से, ग्रामीण समस्या विकास कार्यों पर बहस व जानकारी शेयर करना चाह रहे थे। लेकिन टीम द्वारा समाधान व चर्चा से इनकार पर स्थानीय लोगों में मिशन टीम के कार्य प्रणाली पर निराशा जता रहे। उन्होंने कहा कि यह सब मात्र दिखावा व लिपापोती कागजी कार्रवाई मात्र है। टीम मीडिया से वार्ता से कतराते हुए गोल मलोल जबाब मे बताया कि हम सरकारी धनराशि से हुए कार्यो की जाँच के लिए आए हैं। जांच संबंधित गुणवत्ता के संबंध में कुछ कहने से मुकर गए। अन्य ग्राम सभा के संबंध में टीम जबाब देने से इंकार कर दिया।

             टीम के साथ प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी हलिया दीनदयाल, श्याम नरायन दुवे नरेगा तकनीक सहायक, लेखपाल, कानूनगो, एनम कमलेश कुमारी, आशाकार्यकत्री, प्रधान पती त्रिवेणी मौर्य, मानेन्द्र सिंह जिलाध्यक्ष नेशनल लोकतांत्रिक कांग्रेस, भीम, आदि सैकड़ों महिला पुरूष ग्रामीण उपस्थित रहे। कुल मिलाकर टीम के कार्य पद्धति से स्थानीय लोगों असंतोष रहा। नरेगा तकनीक सहायक द्वारा नरेगा कार्यों पर संतुष्ट बताया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट