कोलकाता एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, यातायात बाधित

शाहगंज (जौनपुर): कोलकाता एक्सप्रेस का इंजन गुरुवार की सुबह वाराणसी-फैजाबाद रेल प्रखंड पर अकबरपुर व जाफरगंज रेलवे स्टेशन के मध्य पटरी से उतर गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। दूसरा इंजन आने पर उसे परिवर्तित मार्ग से गंतव्य के लिए भेजा गया। दो अन्य ट्रेनों का भी रूट डायवर्जन किया गया। सवा सात घंटे की मरम्मत के बाद इंजन पटरी पर लाया गया और आवागमन बहाल हुआ। इसके चलते आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनें विलंबित हुईं। इससे यात्रियों को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट