
पालघर में 3 मार्च को अटल महाआरोग्य शिविर के पूर्व जांच हेतु कैंप शुरू.।
- Hindi Samaachar
- Feb 28, 2019
- 1048 views
पालघर.। बिना मूल्य अटल महाआरोग्य शिविर के लिए जिला प्रशासन एवं आरोग्य विभाग की ओर से आगामी 3 मार्च के आयोजन की तैयारी को अंतिम रुप दिया जा रहा है। वहीं जिले के आसपास के शहरी एवं ग्रामीण भूभाग में महाआरोग्य शिविर से पूर्व आरोग्य जाँच सप्ताह 25 फरवरी से 2 मार्च के लिए रोगियों के स्वास्थ्य परिक्षण करते हुए उनका पंजीकरण का कार्य शुरू है।
अटल महाआरोग्य शिविर हेतु ग्रामीण एवं शहरों में रह रहे अतिशय जरूरत मंद परिवार के रोगियों की प्राथमिक जांच में पंजीकरण के बाद मुख्य शिविर 3 मार्च स्थान अटल मैदान नये प्रस्तावित पालघर जिला भवन पालघर के बगल में बोईसर पालघर रोड पर सफल चिकित्सकों के जरिए फिर से जाँच एवं जरूरत मंदो का आपरेशन तथा मुफ्त में दवाईयां भी दी जायेगी।
बतादें कि अटलआरोग्य शिविर में मुंबई, पुणे, नागपुर, नाशिक के सुप्रसिद्ध अंर्तराष्ट्रीय सफल चिकित्सक बिमारियों में नेत्ररोग, हृदय रोग,अस्थिरोग,जनरल सर्जरी, मेंदु रोग,बालरोग, मूत्ररोग,प्लास्टिक सर्जरी, कान नाक,गला, स्त्री रोग,कर्क रोग,दंत रोग,त्वचा एवं गुप्त रोग, श्वसनरोग,जनेटिक विकार,जनरल मेडिसिनआयुष्य(आर्युवेद,पंचकर्म,योग,होम्यपैथी,यूनानी) की जांच करते हुए जरूरी सलाह एवं दवाइयां भी उपलब्ध करायेगें।
यह आयोजन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की संकल्पना एवं स्वास्थ्य शिक्षण मंत्री गिरीश महाजन के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
औद्योगिक शहर बोईसर प. आजाद नगर शिवमंदिर प्रांगण में शिवतेज मित्र मंडल के सहयोग से सैकड़ों मजदूर एवं जरूरत मंद लोगों ने कैंप में आकर स्वास्थ्य जाँच एवं अटल आरोग्य महाशिविर के लिए आये जे.जे.हास्पीटल मुंबई की चिकित्सकों के टीम के समक्ष नामों का पंजीकरण कराया है। उक्त आशय की जानकारी काशीविश्वनाथ मंदिर के संस्थापक,शिवतेज मित्रमंडल प्रतिष्ठान के अध्यक्ष तुलसीराम केवट ने मीडिया को दी है।
रिपोर्टर