
रोहनिया में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत ननद और देवर घायल आक्रोशित परिजनों ने किया रोड जाम
- Hindi Samaachar
- Feb 28, 2019
- 201 views
वाराणसी के रोहनिया थाना अंतर्गत घमहापुर गांव के समीप स्थित हाईवे पर बृहस्पतिवार को दिन में लगभग 3:00 बजे ट्रक की चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के बेटा आवर गांव के मोटरसाइकिल सवार गुड्डू राजभर उम्र लगभग 22 वर्ष महिला की मौके पर मौत हो गई और देवर की शन राजभर तथा नंद आरती राजभर घायल हो गए बताया जाता है कि बेटा व निवासी किशन राजभर अपनी पत्नी और अपनी बहन आती राजभर के साथ मोटरसाइकिल से निगतपुर स्थित मायके में पूजा पाठ में भाग लेने के लिए जा रही थी जिसके दौरान घमहापुर स्थित हाईवे पर अंडरपास पुल के पास पीछे से आ रही ट्रक से मोटरसाइकिल में टक्कर मारा जिसके दौरान मोटरसाइकिल ट्रक की चपेट में आने से गुड्डू राजभर उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और दो घायल हो गए मौत की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने रोड जाम कर दिया और कार्रवाई करने हेतु धरना प्रदर्शन होने लगे जिससे कि हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और 3 किलोमीटर की लंबी रखो की लाइन लग गई चक्का जाम की सूचना पाकर रोहनिया थाना प्रभारी पीआर त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर हल्की लाठी भास्कर जाम को खदेड़ा और चक्का जाम को छुड़ाया चक्का जाम कर रहे दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया मौके पर लगभग 1 घंटे तक चक्का जाम रहा इस समय शांति व्यवस्था कायम है
रिपोर्टर