
हाय राम कितनी जाम।
- Hindi Samaachar
- Mar 02, 2019
- 326 views
जौनपुर। शहर के कोतवाली तिराहे पर आए दिन लगातार जाम लगी रहती है लोग जाम से परेशान हो जाते हैं। बगल में स्थित कोतवाली भी है वहां का एक भी प्रशासनिक अधिकारी इस जाम की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखते। जाम को हटाने के लिए यातायात पुलिस रोड के बीच में डिवाइडेड लगा दे तो एक तरफ से गाड़ियां आएंगी दूसरी तरफ से गाड़ियां जाएंगी इससे यह होगा कि जौनपुर शहर को जाम से निजात मिलेगी। यहां के जो जनप्रतिनिधि हैं वह अपनी अपनी मीटिंग डील करने में लगे हुए हैं जौनपुर शहर की तरफ फोन का कोई ध्यान नहीं है। एंबुलेंस, स्कूली गाड़ियां, सवारी गाड़ियां, एवं यात्री जाम में फंसकर बहुत ही परेशान नजर आते हैं। हाल ही में शहर में लगा सेल । दुकानदार रोड के दोनों तरफ रोड पर खड़े होकर अपने सामान बेच रहे थे । कपड़े जूते चप्पल आदि उपयोगी सामग्रियों की बिक्री हो रही थी ।कोतवाली चौराहे से लेकर शाही पुल, बदलापुर पड़ाव, जेसीस चौराहा, से लेकर सद्भावना पुल तक लोगों की अथाह भीड़ के कारण पूरा शहर जाम से भरा हुआ था।
रिपोर्टर