जमीन व धन के लालच में दूसरी शादी करने का प्रयास करनेवाले युवक सहित 4 गिरफ्तार

भिवंडी ।बड़े लडके का विवाह होने के बावजूद  मुंबई के हनुमान नगर ,कांदीवली के रहने वाले दबडे परिवार ने सांठगांठ कर पैसों के लालच में भिवंडी की एक सामाजिक महिला कार्यकर्ता की दो युवतियों के साथ सगाई करके विवाह के लिए दहेज के रूप में २ लाख रुपये नकद व डेढ  लाख रुपये का पांच तोले का  आभूषण इस प्रकार साढे तीन  लाख रूपया हडप कर विवाह करने से इंकार करने वाले दबडे परिवार के विरुद्ध  नारपोली पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर माता पिता सहित दोनों धोखेबाज़ युवकों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश बालासाहेब दबडे ( २४ ) विकास दबडे ( २२ ), वनिता दबडे ( ४५ ) व बालासाहेब तातोबा दबडे ( ५२ , सभी निवासी ,हनुमान नगर ,कांदिवली ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उक्त सभी ने आपसी सांठगांठ कर के भिवंडी शहर के अंजूरफाटा स्थित रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता काल्पनिक नाम ( सुनिता ) से संपर्क कर इनकी  दोनों युवतियों के साथ विवाह करने की मांग की व युवती पसंद आने के बाद विवाह के लिए दहेज के रूप में एक युवक को १ लाख ,५१ हजार रुपये व पांच तोला सोना की  मांग कर सगाई कार्यक्रम बड़े धूमधाम से पूर्व ३ जनवरी २०१९ को  संपन्न हुआ।उक्त परिवार ने सुनिता की प्रॉपर्टी पर आंख गाडकर इनके पास आना जाना शुरु कर दिया। इसी दरम्यान दोनों युवतियों ने अपने भावी पति के साथ मोबाईलपर बातचीत शुरू थी।परंतु अचानक  सुनिता को बालासाहेब दबडे ने कहा कि तुम्हारी लडकी मेरे लडके  गणेश को पसंद नहीं यह बोलते हुए विवाह से इनकार कर दिया।इसलिए मानसिक रूप से परेशान  सुनिता के परिवार ने  दबडे परिवार की जानकारी निकाली तो  गणेश दबडे का वर्ष भर पूर्व मिरज स्थित एक युवती से विवाह होने का का मामला प्रकाश में आया है। जिसपर सुनिता परिवार ने पूछताछ का प्रयत्न किया तो उन्होंने उत्तर देने में टालमटोल कर दिया। इसी दरम्यान छोटी लडकी से दबडे परिवार ने रिश्ता खत्म करने के लिए बोल दिया जिसकारण मानसिक रूप की परेशानी  सहन नहीं कर सकी और उसने १८ फरवरी को  रात में विषारी औषध का सेवन कर आत्महत्या का प्रयत्न की। यह गंभीर प्रकरण  सुनिता के ध्यान में आते ही इन्होंने तुरंत नारपोली पुलिस स्टेशन में पहुंच कर दबडे परिवार के विरुद्ध  विश्वासघात व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। इनकी शिकायत पर पुलिस ने भादंवि.४२० ,४०६ ३४ अंतर्गत फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है और सुनिता के परिवार के साथ धोखाधड़ी करने वाले गणेश ,विकास ,वनिता ,बालासाहेब दबडे परिवार सहित तत्काल गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखन का आदेश दिया है। इस मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक शांताराम महाजन कर रहे हैं।                            

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट