
विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर जन्मे नन्हें बच्चे का नाम रखा अभिनंदन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 02, 2019
- 566 views
भिवंडी ।। भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की पाकिस्तान सेे हुई वापसी के समय भिवंडी के स्वामी हॉस्पिटल में जन्म लेने वाले अपने पौत्र का नाम मांगीलाल जैन ने खुशी से अभिनंदन रख दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चे के नामकरण के लिए न तो इससे अच्छा समय हो सकता है और न ही इतना होनहार व अच्छा नाम जिसपर पूरे देश को गर्व है।
उन्होंने बताया कि अपने देश के लिए अभिनंदन इतना बडा काम करके देश का नाम रोशन किया है जिससे उनके परिवार का विश्वास है कि उनके पौत्र का नाम अभिनंदन रखने से वह भी एक दिन देश का नाम करेगा। बतादें कि कर्नाटक के कडप्पा के रहने वाले मांगीलाल जैन के लड़के आकाश जैन का विवाह भिवंडी के कासारआली में हुइ है। आकाश जैन की पत्नी मोनिका जैन को पहला बच्चा होने वाला था प्रसूति के लिए जिन्हें स्वामी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिस समय पाकिस्तान से भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी हो रही थी और पूरा देश उनकी वापसी में खुशियां मना रहा था संयोग से उसी समय मोनिका जैन ने एक पुत्र को जन्म दिया। पौत्र के जन्म होने की सूचना मिलते ही मांगीलाल जैन ने उसका नाम अभिनंदन रख दिया है। लोगों के लाख समझाने व सुझाव देने के बाद की इसका नामकरण बाद में किया जाएगा, लेकिन उन्होंने कहा कि जिस समय पूरा देश खुशी मना रहा हो उससे अच्छा कोई समय हो ही नही सकता है। इसलिए इसका नाम अभिनंदन ही रखा जाएगा जो निश्चित रूप से एक दिन देश का नाम रोशन करेगा।
रिपोर्टर