
बचपन से ही शौक था वृक्ष लगाने का
- Hindi Samaachar
- Jun 14, 2018
- 304 views
अर्जुन शर्मा....
जौनपुर । बचपन से ही पौधरोपण के शौक ने जलालपुर क्षेत्र के हरीपुर भिटवा निवासी श्रीनिवास दुबे को पर्यावरण का पहरुआ बना दिया। उन्होंने घर के पास खाली पड़ी जमीन के अलावा खेतों में भी बड़ी संख्या में पौधों को लगाया। वृक्ष का आकार ले चुके पौधे लोगों के लिए न सिर्फ छांव का सहारा बन रहे हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण में कारगर भूमिका निभा रहे हैं। साठ वर्षीय दुबे अभी तक एक हजार से अधिक वृक्ष लगा चुके हैं। बगिया में आम, कटहल, बेल, जामुन, नींबू व अमरूद के साथ ही चिलबिल, चकोतरा समेत कदम के भी वृक्ष हैं। उन्होंने इस बरसात में भी बड़े पैमाने पर पौधरोपण की तैयारी की है। श्रीनिवास के घर समेत खेतों में लगे बाग का मनोरम दृश्य देखते ही बनता है। उन्होंने जागरण की ओर से चलाए गए अभियान की सराहना की। कहा कि इस अभियान से निश्चित तौर पर पर्यावरण की तस्वीर बदलेगी।
रिपोर्टर