
आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल में बच्चों का मार्गदर्शन संम्पन्न
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Mar 04, 2019
- 501 views
कल्याण ।। आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल में 10 वी के विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन का आयोजन किया गया था जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में समाज सुधारक फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रुपिंदर कौर, ओरिजिन स्किन क्लीनिक की संचालिका डॉक्टर सीमा अशोक गुंड मौजूद थी इस अवसर पर बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि सफलता के लिए आत्मविश्वास व दृढ़ता जरूरी है बिना इसके सफलता नही मिल पाती है हमे अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ना चाहिए जो लक्ष्य बनाकर चलते है वे भविष्य में सफल जरूर होते है ।
रिपोर्टर