विश्व बंधुत्व,शांति के लिए 108 शिवपिंडों पर लोगों ने की महारुद्राभिषेक, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पहल

पालघर ।।दुःख,चिंता,भय,लालच,अनिश्चितता,क्रोध,समयाभाव,आपसी कड़वाहट मानव को तनाव ग्रस्त बना रहा है। मानव मात्र शांति तो खोज रहा है। लेकिन मिल नही रहा है।आपाधापी में दिन गुजर रहे है। लेकिन हम चाहते है कि हमारा जीवन सुख,शांति,सरलता,सुंदरता,प्रेम से भरपूर रहे। चिंता,भय,अशांति,तनाव,पीड़ा से मुक्त हो।ऐसे जीवन के लिए आज जरूरी है ध्यान मेडिटेश,परस्पर मेल मिलाप। इसके लिए शिविरों के माध्यम से राजयोग मेडिटेशन कैंप निःशुल्क चलाकर परिवारों के बिखरेपन को संजोने का कार्य कर रही है प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय। 

 उक्त संदेश दो दिवसीय प्यार के सागर,दुःखहर्ता,सुखकर्ता देवाधिदेव,सत्य ही शिव है और शिव ही सुंदर है.।निराकार परम पिता परमात्मा महादेव के अवतरण दिवस शिवजयंती और महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य  में विश्व बंधुत्व,परस्पर शांति के लिएआध्यात्मिक महत्व व राजयोग से महामृत्युंजय मंत्र का सरल स्वरूप ऊँ नमः शिवाय द्वारा 108 शिवपिंडों पर हजारों लोगों की ओर से की  जा रही महारूद्राभिषेक एवं शिवलिंग दर्शन के क्रम में यज्ञपूजन करा रही दीदी अमृता बहन ने औद्योगिक शहर बोईसर प.ओस्तवाल के पास सिडको काँलोनी में सायं विश्राम समय पर अपने उद्बोधन में कहीं।

 दीदी अमृता समझाती है कि निराकार, आकार के स्वामी ,पुरुष के लिये पुलिंग एवं स्त्री के लिए स्त्रीलिंग कहे जाने वाले पवित्रता का प्रतीक शिवलिंग पर त्रिदेव के मस्तक पर तीन तीलक के बीच त्रिनेत्र एकाग्रता कि प्रतीक ध्यान का केंद्र विंदू है। सामने रखा कलश बुद्धि का प्रतीक है।उसके उपर श्रीफल अर्थात उपर से कठोर दिखने वाला नारियल अंदर से उतना ही मुलायम है। यह बड़े ज्ञान की बाते है। आज के परिवेश में आने वाले पीढीयों को ज्ञानार्जित कराने के लिए उन्हें उनके सच्चे आध्यात्मिक महत्व का बोध कराना जरूरी है।

आयोजित महारुद्राभिषेक एवं आध्यात्मिक महत्व के कार्यक्रम एवं आध्यात्मिक चित्र प्रर्दशनी में मुख्य अतिथि विलेपार्ले सेवा केन्द्र से पहुंची दीपादीदी रहीं।पास्थल सेन्टर की ऐरेल दीदी वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका, विराज ग्रुप के वाईस प्रेसिडेंट पवन बजाज भाई,भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर के वशिष्ठ भाई,आई.विश्वराज, र्थी एंड फोर के एच.आर.हेड एम.एन.वर्मा, मून लाईट के कार्यकारी व्यवस्थापक एस.के. सिंह, वैप इंडस्ट्रीज के अमर सिंह, युवा उदमी गायत्री लैब के शशांक मिश्रा ,वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता शोभनाथ त्रिपाठी सरीखे कई गणमान्यों ने कार्यक्रम में प्रमुखता से हिस्सा लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट