यमला पगला दीवाना फिर से का टीजर रिलीज

धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल स्टार फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर में सलमान खान ने अपनी आवाज दी है इसके साथ ही उन्होंने कैमियो भी किया है। फिल्म में धर्मेंद्र को इंट्रोड्यूस कराते हुए कहा जाता है कि जिस उम्र में लोगों को फरिश्ते दिखते हैं इनको परियां नजर आती हैं।

वहीं सनी देओल इसमें एक शरीफ इंसान के करेक्टर में हैं और बॉबी देओल एक आशिक के रूप में नजर आ रहे हैं। कृति खरबंदा इसमें बॉबी देओल की लव इंट्रेस्ट के किरदार में हैं।

दिलचस्प बात तो ये है कि टीजर में उस सीन को भी रिक्रिएट करने की कोशिश की गई है जिसमें धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर गांव वालों को सुसाइड की धमकी देते हैं। फिल्म का निर्देशन नवनैत सिंह ने किया है और इसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के अलावा कृति खरबंदा, असरानी, सतीश कौशिक और बिन्नू ढिल्लों नजर आएंगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट