101 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

छिबरामऊ(कन्नौज)। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ऑनलाइन किए गए आवेदन प्रक्रिया के तहत 101 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी के निर्देश पर डायट में काउंसलिंग के लिए चार काउंटर बनाए गए थे। 

खंड शिक्षा अधिकारी सुनील दुबे की मौजूदगी में शुरू हुई काउंसलिंग में पुरुषों के लिए बनाए गए दो काउंटरों में प्रदीप सक्सेना, सत्यपाल यादव व रविशंकर और दूसरे काउंटर पर ब्रजेंद्र कुमार, विनोद राठौर व अनुज को लगाया गया था। महिला काउंटर पर एबीआरसी मीना राठौर के साथ राहुल कटियार व विमल कुमार और दूसरे काउंटर पर तालग्राम की खंड शिक्षा अधिकारी नीलम वर्मा के साथ डायट प्रवक्ता बलवीर सिंह यादव व अंकित राठौर को लगाया गया था। शाम तक सभी 101 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग के लिए अभिलेख जमा किए। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनूप मिश्रा, वरिष्ठ सह समन्वयक डॉ.आशीष राजपूत, धर्मेंद्र सिंह बैस, शैलेष मिश्रा, राजपाल शाक्य मौजूद रहे।


101 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसलिंग

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में हुई काउंसलिंग

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट