
राकांपा विद्यार्थी सेना कार्यालय का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2025
- 131 views
भिवंडी। राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी (अजीत दादा गट) (राकांपा) के विद्यार्थी विभाग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए विद्यार्थी अध्यक्ष राज केसरवानी के कार्यालय का उद्घाटन घुघटनगर में भिवंडी शहर जिला राकांपा अध्यक्ष प्रवीण पाटिल के हाथों से संपन्न हुआ। इस उद्धाटन कार्यक्रम में नामदेव आहिरे, विराज पवार, डॉक्टर सेल के अध्यक्ष संदीप सोनी, महिला विभाग की पदाधिकारी शमीम शेख सहित कई गणमान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं और युवाओं का भी उत्साहपूर्वक सहभाग रहा। राज केसरवानी ने अपने वक्तव्य में कहा कि यह कार्यालय संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ विद्यार्थियों की समस्याओं को सुलझाने और उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता जैसे विषयों पर नियमित कार्यशालाएं और संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे।
राकांपा अध्यक्ष प्रवीण पाटिल ने कहा कि राज केसरवानी जैसे ऊर्जावान युवा नेताओं के माध्यम से संगठन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी विभाग का यह कार्यालय राकांपा की विचारधारा को युवाओं तक पहुंचाने और जनसंपर्क को सशक्त करने में अहम भूमिका निभाएगा। उद्घाटन समारोह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। स्थानीय नागरिकों और युवाओं ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे विद्यार्थियों के लिए एक सकारात्मक और उपयोगी कदम बताया।कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
रिपोर्टर