
शुभ मांगलिक, परिणय सूत्र में बंधे आयु. ममता संग चिं.अवनीश.
- Hindi Samaachar
- Mar 09, 2019
- 745 views
पालघर।जिला मुख्यालय स्थित जय अम्बे ट्रांसपोर्ट कंपनी के प्रमुख एवं जय अंबे माता शक्ति धाम पालघर के ट्रस्टी मनोज मिश्रा के सुपुत्री आयुष्मति ममता.बी.एड.(शिक्षिका) का शुभ पाणिग्रहण संआस्कार मुंबई के विक्रोली निवासी राजाराम द्विवेदी के सुपुत्र चि.अवनीश आई.टी इंजीनियर के साथ विश्व महिला दिवस के अवसर पर मिती फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीया शुक्रवार को चिंतामण मंगल कार्यालय सभा मंडप नवली रोड रेलवे फाटक पालघर पूर्व में वैवाहिक मुहूर्त के दौरान पारंपरिक रितीरिवाज से पूरोहित आचार्य पं.ओंकार नाथ उपाध्याय के वेदमंत्रों श्री गणेश पूजन एवं वरवधु द्वारा एक दुसरे को वरमाला डालकर संपन्न हुआ.।
इस शुभ मांगलिक बेला पर वधु-वर पक्ष के रिस्तेदारों के अलावे आशिष देने हेतु हरिद्वार से पधारे निरंजनी पंचायती आखाड़ा के राजराजेश्वरी दिगम्बर डाँ.परमहंस श्री गिरीजी महराज के अतिरिक्त सप्तशती जागरण भजन मंडल बोईसर के सहयोगी भाई, समाजसेवी,राजनीतिज्ञ, चिकित्सक,वकील, उद्योजक, मीडिया जगत के तमाम प्रतिनिधि नवदंपति को शुभाषिस एवं स्नेह देने के लिए उपस्थित रहे।
रिपोर्टर