गिरफ्तार हुए चार शातिर इनामी बदमाश, हुआ गिरोह का पर्दाफाश।

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के चार शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है जो गुंडा एक्ट अधिनियम के गैंगस्टर भी है। खुटहन थाना के द्वारा चलाया गया अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 9/03 /2019 दिन शनिवार को पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा आदेश दिए जाने के कारण 4 इनामी शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के कड़ी मशक्कत एवं मेहनत करने पर इनामी शातिर बदमाश पुलिस के हाथ लगे। इनामी शातिर अभियुक्त छोटक उर्फ छोटू पुत्र कुन्नी कुरैशी निवासी भोख अशरफपुर, उमेश उर्फ करिया कश्यप पुत्र कन्हैयालाल लाल निवासी ग्राम बड़नपुर, रामफेर हरिजन पुत्र परसादी निवासी टिकरी खुर्द थाना खेतासराय, अरुण उर्फ बिहारी उपाध्याय पुत्र स्वर्गीय प्रज्ज्वलित उपाध्याय निवासी ग्राम बड़नपुर थाना खुटहन जिला जौनपुर के रहने वाले हैं इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या112/18 धारा3/5 गोवध निवारण अधिनियम 429 भादवि मुकदमा अपराध संख्या 201/ 2018 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गंगेस्टर अधिनियम क्रमांक 202/18 धारा 110 जीसी आरपी क्रमांक 13/18धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा अधिनियम थाना खुटहन में छोटक उर्फ छोटू पुत्र कुन्नी कुरेशी का आपराधिक इतिहास  खुटहन थाने में दर्ज है ।पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के द्वारा कोठार थाने की पुलिस टीम शातिर बदमाशों के साथ चोरी के ₹5000 भी बरामद की है। उपनिरीक्षक श्री संतराम यादव ,श्री नेकी हैदर रिजवी, हेड कांस्टेबल शशिकांत यादव सी आई ओ टीम, धनई प्रसाद भारद्वाज, हरिश्चंद्र यादव, देवेंद्र राय और थाना खुटहन के पूरी पुलिस टीम ने बड़ी मशक्कत से चोरों को पकड़ने में सफल रही। यह अभियान पुलिस अधीक्षक महोदय जौनपुर के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी शाहगंज महोदय की कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक को ठान के सहयोग से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इसके दौरान शातिर बदमाशों की पूरी कारनामे की पर्दाफाश हुआ। चोरों को पुलिस की हिरासत में लेने के बाद कोतवाली शाहगंज के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने शातिर बदमाशों को पकड़ने के लिए ₹10000 का इनाम घोषित कर रखे थे। चारों बदमाश भागे भागे फिर रहे थे। आखिरकार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में पुलिस के द्वारा धर दबोच लिए गये ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट