बिहार एवं पूर्वांचल हेतु प.रेलवे के बोईसर में ट्रेनों को रोकने की उठी मांग, प्रवाशी हो रहे है लामबंद.।
- Hindi Samaachar
- Mar 11, 2019
- 865 views
पालघर.। पश्चिम रेलवे के बोईसर रेलवे स्टेशन एशिया में बड़े औद्योगिक नगर ,तारापुर अणु ऊर्जा प्रकंल्प, के रूप अपनी गरिममयी उपस्थिति दर्ज करा चुका है। यहां देश के हर कोने से लोग रोजगार एवं नौकरी के लिए कमोबेश आते रहते है। इसमें बड़ी संख्या पूर्वांचल एवं बिहार प्रदेश की है। लाखों लोगों की जीविकोपार्जन का केन्द्र रोजी रोजगार, नौकरी के उपार्जन का कर्मभूमि बन चुका औद्योगिक शहर बोईसर में आज भी दुर गति के ट्रेनों का ठहराव उपलब्ध नही है। जिनसे सुगमता से प्रवाशियों को आने जाने में सहुलियत हो सके। प्रवाशियों की इस रूट के ट्रेनों का ठहराव यहां नही होने से भारी मुसिबतों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए प्रबुद्ध प्रवाशी अब और नहीं बांद्रा-गाजीपुर ट्रेन संख्या19041/19042 अप व डाउन, बांद्रा-पटना 22971/22972 अपव डाउन को अबिलम्ब ठहराया जाय इसके लिए मांग पुरजोर होने लगी है। प्रवाशी लामबंद हो रेलवेज के उच्चाधिकारियों के दरवाजे पर दस्तक देने के मुड में है।
रविवार देर शाम इस बावत बोईसर प.आजाद नगर में शिवतेज मित्र मंडल की ओर से शिवमंदिर में आयोजित प्रवाशियों की बड़ी बैठक में इस मसले पर गहनता से बिचार विनमय करते हुए पुर्वांचल के चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ,बलिया, मुगलसराय तथा बिहार प्रदेश के पटना, डेहरी आनसोन, सासाराम,गया,रोहतास, भभुआ, आरा के निवासियों के काफी सुविधा होने वाली है।
ट्रेनों की ठहराव को लेकर बुलाई गयी बैठक में शिवतेज मित्र मंडल अध्यक्ष तुलसी राम केवट, आर.ए.मोर्या, देवनाथ कुशवाहा,दिलीप ठाकरे, आनंद परंडवाल,मोहन सिंनलकर,आत्मा प्रसाद शुक्ला, सत्येंद्र पाण्डेय, राधेश्याम चौहान, प्रमोद दुबे, डी.के.सरोज,धर्मेंद्र साह,विनोद सिंह,निर्मला शर्मा, विन्दु गुप्ता,तुलसी राजेंद्र छीपा,कांग्रेस के हनुमान सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
बतादें कि बांद्रा-गाजीपुर एवं बांद्रा-पटना के ट्रेनों को बोईसर में ठहराव करने के लिए उत्तर भारत सेवा समिति के पदाधिकारियों कीओर से महासचिव शोभनाथ त्रिपाठी पहले ही क्षेत्रीय सांसद गावित को पत्रक सौप कर मांग कर चुके है ।लेकिन सांसद की ओर से कोई सही प्रतिउत्तर नही आया है। उत्तर क्षेत्रीय संस्था के अध्यक्ष अरविंद सिंह "क्षत्रिय", राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के राष्ट्रीय महासचिव डाँ. रविंद्र मिश्रा, सेवाभावी संस्था केसीएन क्लब के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र मिश्रा,बिहार सेवा संघ के कार्याध्यक्ष बबन सिंह, भाजपा उद्योग आघाड़ी बोईसर मंडल अध्यक्ष गिरजेश सिंह, समेत तमाम राजनीतिक लोगों ने भी बोईसर स्टेशन पर पूर्वांचल एवं बिहार के लिए जा रही पश्चिम रेलवे के ट्रेनों की ठहराव अविलंब शुरू कराने की मांग को जायज मानते हुए उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।
रिपोर्टर