भदोही में नही रुक रहा हत्याओ का दौर

भदोही । दुर्गागंज व इलाहाबाद बॉर्डर कुढ़वा-नीबी स्थित नहर पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह 22 वर्षीय युवक का शव मिला। देखते ही देखते वहां काफी तादात में लोग एकत्रित हो गए। भदोही सीओ अभिषेक पांडेय, दुर्गागंज एसओ छविनाथ सिंह व इलाहाबाद जिले की पुलिस मौके पर पहुंची। युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया। उधर, दोपहर बाद मौके पर एसपी सचिंद्र पटेल भी पहुंचे। देर शाम तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। 

       दुर्गागंज स्थित कुढ़वा-नीबी नहर पुलिया की ओर शुक्रवार की सुबह ग्रामीण गए हुए थे। इस दौरान उनकी नजर एक शव पर पड़ी। पास जाकर देखा तो सिर अलग व पूरी बाडी कुछ दूरी पर पड़ी थी। जिसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। देखते ही देखते वहां बड़ी तादात में लोग एकत्रित हो गए, लेकिन शव की शिनाख्त की सारी कवायद फेल रही। उसके बाद मामले से दुर्गागंज थाने की पुलिस को अवगत कराया गया। उधर, युवक की सिर कटी लाश मिलने की जानकारी पर इलाहाबाद जिले की भी फोर्स आ धमकी। लेकिन घटना स्थल भदोही में होने के कारण शव दुर्गागंज पुलिस ने कब्जे में लिया। सीओ अभिषेक पांडेय ने बताया कि शव की स्थिति को देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसकी हत्या कहीं और करने के बाद शव यहां एकांत स्थान पर फेंका गया होगा। देर शाम तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। उधर, दोपहर बाद एसपी सचिंद्र पटेल ने भी मौका मुआयना किया। उन्होंने थाने में पहुंच कर मातहतों को जरुरी दिशा निर्देश दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट