
एक ही गांव के दो अलग-अलग घरों में छाया मातम
- Hindi Samaachar
- Mar 13, 2019
- 392 views
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला ,घुघुरी सुल्तानपुर में एक ही गांव के दो अलग-अलग घरों में मौत का मातम छाया हुआ है। मृतक विशाल पुत्र अखिलेश विश्वकर्मा 15 वर्ष, सचिन पुत्र सुरेश विश्वकर्मा उम्र 12 वर्ष कि कल दिनांक 12 /3/ 2019 दिन मंगलवार समय करीब 5:00 बजे शाम को दोनों बालकों ने घर से सब्जी लेने के लिए पटेला मार्केट आए। वे दोनों सब्जियां लेकर अपना बाल कटवा कर घर की तरफ लौट रहे थे ।रास्ते में स्थित देवस्थल बान्हदैत्य बाबा के धाम पर दोनों लड़कों ने अपनी साइकिल और सब्जियां रखकर बगल में बहती हुई नदी में नहाने के लिए कूदे। नदी में पानी के बहाव तेज होने के कारण दोनों बालक नदी में डूब गए। देर शाम होने पर परिजनों ने अपने रिश्तेदारों के पास फोन किया, परंतु वहां दोनों की कोई सूचना नहीं मिली, परेशान परिजन बालकों की खोज में घर से निकल पड़े। मृतक के परिजन इधर उधर खोजते हुए मंदिर के पास जा पहुंचे जहां पर उन लोगों को साइकिल और सब्जियां मिली। परिजनों ने सोचा कि यह दोनों बालक यहीं कहीं होंगे जब परिजन पुलिया के पास गए तो देखा कि दोनों बालक अपने कपड़े उतार कर पुलिया पर रखे हुए थे। नदी में पानी की तेज बहाव होने के कारण दोनों बालकों का मौके पर ही मौत हो गई .काफी खोजबीन के बाद उन दोनों की लाशें बरामद हो पाई। नदी का पानी बंद करवाने पर एक लाश पुलिया के पास पड़ी हुई थी तथा दूसरी लाश पानी के साथ बहकर लगभग 1 किलोमीटर दूर निकल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव का पंचनामा करके परिजनों के हवाले कर दिया। इस समय मृतकों के घर पर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने लाश को विधिवत दाह संस्कार किया। परिजनों का कहना है कि दोनों बालक घर से सब्जी लेने के लिए बाजार गए हुए थे। जब दोनों को घर लौटने मे देर हुई तो खोजबीन शुरू हो गई।
रिपोर्टर