
पालघर नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस युती से घड़ी निशान पर डाँ.उज्जवला काले बनी नगराध्यक्ष उम्मीदवार
- Hindi Samaachar
- Mar 13, 2019
- 731 views
पालघर.।आसन्न पालघर नगर परिषद के 28 सीटों के लिए आगामी 24 मार्च को हो रहे मतदान के लिए सभी पार्टियों ने जहां कमर कसी हुई है.।वहीं आपसी समझौते से हार को जीत बदलने के लिए पुरजोर कोशिश शुरू है। मतदाताओं को खुश करने एवं विकास की बात सभी करने लगे है।
एक जानकारी के मुताबिक पालघर नगर परिषद निर्वाचन के लिए इस बार कांग्रेस ,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्ट्री एवं बहुजन विकास आघाड़ी के बीच आपसी समझौते के आधार बनाकर बन रही युति के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्ट्री के निशानी घड़ी चुनाव चिन्ह पर कांग्रेस पक्ष की डाँ. काले उज्जवला केदार नगराध्यक्ष पद की उम्मीदवार बनायी गयी है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्ट्री के तालुकाध्यक्ष संजय जे.पाटील ने गठबंधन के बारे में मीडिया से जानकारी सांझा करते हुए बताया है कि गठबंधन धर्म के मुताबिक अन्य नगरसेवक सीटों पर आपसी तालमेल से उम्मीदवारों का सही गणित आज शाम तक एकदम साफ हो जायेगा।
ज्ञात रहे 28 सीटों वाली नगरपरिषद के 14 प्रभाग बनाये गये है। हर पैनल में एक पुरुष एक महिला उम्मीदवार चुन कर आने है। महिलाओं को मिले पचास प्रतिशत आरक्षण का भरपूर लाभ महिलाओं को मिलने है।यही नही पालघर नगर परिषद की जनता इस बार सीधे नगराध्यक्ष का चुनाव करने जा रही है। पिछलें कार्यकाल के दौरान शिवसेना का बहुमत रहा.। उनके 17 सदस्य, राष्ट्रवादी कांग्रेस पाट्री के 10 सदस्य एवं कांग्रेस के 1 सदस्य नगर सेवक के रुप में चुनकर आये थें।
रिपोर्टर