वाराणसी के नक्शा थाने में तैनात दरोगा सुनील यादव का तुगलकी फरमान

वाराणसी ।। वाराणसी थाने के नक्शा थाने में तैनात दरोगा सुनील यादव का तुगलकी फरमान यह है कि पीड़ितों को उनका आदेश है कि यदि आप मार खा रहे हो तो पहले खींचे फोटो फिर होगा मुकदमा जी हां यही कहना है नक्शा थाने के दरोगा सुनील यादव का नहीं लाओगे फोटो तो नहीं होगा मुकदमा दर्ज अपने आप को समझते हैं ना पंखा से भी ऊपर मामला है नक्शा थाना के गिरजाघर रामापुरा का जहां राजेंद्र यादव नामक व्यक्ति अपने परिवार के साथ अपने पुश्तैनी मकान में निवास करते हैं वहीं पास के ही मकान में राजेंद्र यादव के भाई विनोद यादव प्रमोद यादव ही रहते हैं जिनके द्वारा राजेंद्र यादव के मकान में दीवार उठा कर कब्जा किया जा रहा है जिसकी सूचना पुलिस को दी गई जहां दोनों पक्षों का ले जाया गया जहां दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को शांत कर दिया गया सोमवार को विनोद यादव प्रमोद यादव के द्वारा बीच के घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया जिसकी शिकायत करने गएपीड़ित के साथ थाने पर तैनात दरोगा सुनील यादव के द्वारा पुलिस व उसके परिवार से कहा गया है कि जब मारपीट हो रही थी तो क्या तुमने फोटो खींचा है यह फर्जी प्रार्थना पत है मुकदमा दर्ज नहीं होगा अब बताइए साहब क्या कोई अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति किसी को मारने जाएगा तो क्या पुलिस को बताया जाए ताकि वह घटना फोटो बना सके यह दरोगा जी खुद ही ना ले गए और पुनीत की प्रार्थना पत्र घटना को झूठा करार दे दिया एक तरफ जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री व पुलिस जनता को न्याय दिलाने के लिए तत्पर हैं सुनील कुमार यादव दरोगा अधिकारियों के आदेशों अन्य के साथ ही पीड़ित को न्याय दिलाने को पलीता लगा सकते तरीके से कोई अधिकार नहीं पुलिस कर्मियों की कार्यप्रणाली से ही अधिकारियों के कार्यालयों में पीड़ितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वहीं छोटे-छोटे मामलों में पुलिस के उच्चाधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट