काल्हेर की खाड़ी में फेंके गए शव की गुत्थी सुलझी,

 भिवंडी । भिवंडी तालुुका के  काल्हेर स्थित खाड़ी के किनारे प्लास्टिक की बोरी में भरकर फेंके गए एक अज्ञात युवक के शव की गुत्थी नारपोली पुलिस ने अथक प्रयास कर सुलझा लिया हैै। चार दिन पहले लूटने के उद्देश्य से ठाणे के प्रसाद तिवारी (37) नामक एक युवक की हत्या करके शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर काल्हेर की खाड़ी में फेंक दिया गया था।हत्या के इस मामले में नारपोली पुलिस ने मुलुंड के दिनेश सरोज (33) नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, हत्या में शामिल सुनील यादव नामक उसका एक अन्य साथी फरार  हो गया है जिसकी तलाश पुलिस बडी सक्रियता से कर रही है।   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार ठाणे के प्रसाद तिवारी प्लास्टिक दाना सप्लायर दीपक संघवी द्वारा व्यापारियों को उधार दिए गए पैसों की वसूली का काम करता था। छह मार्च को उन्होंने उधारी का 12 लाख 66 हजार 400 रूपये वसूल किया था। पैसा लूटने के इरादे से दिनेश सरोज एवं सुनील यादव ने एक षडयंत्र के तहत प्रसाद तिवारी को रात 10 बजे मुलुंड स्थित अपने घर ले गए और वहां उसका गला काटकर हत्या कर दिया और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को प्लास्टिक की बोरी में भरकर खारीगांव टोलनाका के पास स्थित खाड़ी में फेंक दिया था।मृतक का शव बहकर काल्हेर के पास पहुंच गया था जिसे नारपोली पुलिस ने आठ मार्च को बरामद करके अज्ञात युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस उपायुक्त अंकित गोयल के निर्देशानूसार ,सहायक पुलिस आयुक्त नितिन कौसडीकर के मार्गदर्शन में नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे ने इसकी जांच के लिए पुलिस की छह टीम बनाया था  पुलिस  टीम ने जब ठाणे,नवी मुंबई,ठाणे ग्रामीण सहित मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र से गायब हुए व्यक्तियों के बारे में जांच पड़ताल शुरू किया तो इस हत्या की गुत्थी सुलझती चली गई। जिसके बाद मुखविर की सूचना पर पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ भालेराव की टीम ने जाल बिछाकर मुलुंड से दिनेश सरोज को गिरफ्तार कर लिया है जिसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। लेकिन इस हत्या में शामिल उसका दूसरा साथी सुनील यादव फरार है जिसकी तलाश पुलिस बडी सक्रियता से कर रही है तथा इस हत्याकांड की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस कर रही है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट