
बिल जमा करने में अब सर्वर समस्या से मिलेगी निजात
- Hindi Samaachar
- Mar 18, 2019
- 366 views
छिबरामऊ (कन्नौज)। विद्युत विभाग ने ई-बिलिंग सेवा पिछले करीब एक माह से ठप चल रही थी। ऐसे में डिवीजन कार्यालय में उपभोक्ताओं के बिल जमा किए जा रहे थे।
विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रवींद्र कुमार ने बताया कि अब एयरटेल से विभाग का पैक्ट हो गया है। कंपनी ने अपना सैटअप व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है। लगभग एक सप्ताह के अंदर उपभोक्ताओं को बिल पुराने स्थान पर ही ई-बिलिंग सेवा शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एयरटेल से पैक्ट हो जाने से अब आए दिन रहने वाली सर्वर की समस्या से उपभोक्ताओं को निजात मिल जाएगी। अब उनके बिल आसानी से जमा होते रहेंगे।
रिपोर्टर