
वाराणसी के रोहनिया में सड़क दुर्घटना में इंडिका चालक की हुई दर्दनाक मौत
- Hindi Samaachar
- Mar 21, 2019
- 212 views
वाराणसी ।। रोहनिया थाना अंतर्गत भदवर बाईपास पर बुधवार को सुबह सड़क दुर्घटना में मिल्की चक गांव निवासी अवनीश यादव उर्फभोनू नामक इंडिका चालक की मौत हो गई पिछले बुधवार को ही उसकी शादी हुई थी युवक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया बताया जाता है कि रोहनिया थाना क्षेत्र के मिल्की चक गांव निवासी ऑटो चालक लल्लू यादव का पुत्र अवनीश यादव उर्फ भोनू कृतिका चालक था वह अपनी इंडिगो लेकर भदावर बाईपास पर पहुंचा ही था कि इंडिका तेज रफ्तार होने के चलते एक ट्रक में पीछे से घुस गई आसपास के लोगों ने जाकर देखा तो और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची है रोहनिया पुलिस ने अनीस के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसके परिजनों को सूचित किया कुछ ही देर में मृतक के परिजन दी मौके पर पहुंच गए युवक की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था मृतक के परिवार में पिता के अलावा मायावती देवी भाई संदीप यादव बहन सुमन यादव तथा पत्नी पूनम यादव है पिछले बुधवार 13 मार्च को ही मृतक की शादी पूनम यादव रंगा कोई राजपुर से हुई थी उसके नई नवेली दुल्हन का अभी मेहंदी भी नहीं उतरा था कि वह विधवा हो गई इस दर्दनाक हादसा को लेकर पूरे गांव में खुशी मातम में बदल गई
रिपोर्टर