महाराष्ट्र में सभी 48 लोकसभा सीटों पर सपा- बसपा गठबंधन चुनाव लड़ेगी।

मुंबई मे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई घोषणा सीटों के बंटवारे का ऐलान जल्द से जल्द कर लिया जायेगा ऐसा अबू आसिम आजमी ने पत्रकारों को बताया।

जानकारी के अनुसार ,उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी।यह घोषणा आज मुम्बई में आयोजित एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई गई ।इस दौरान समाजवादी पार्टी के मुम्बई / महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ,बसपा के राष्ट्रीय महासचिव और  महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक सिद्धार्थ, सपा के प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव अब्दुल कादिर चौधरी ,बसपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे और मुम्बई मनपा में सपा के गट नेता रईस शेख सहित दोनों दलों के कई नेता उपस्थित थे ।इस दौरान आजमी ने बताया कि महाराष्ट्र में सभी 48 लोकसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी साथ मिलकर अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी और बीजेपी, कांग्रेस को पराजित करेगी । आजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तरह यहाँ भी सपा- बसपा का मजबूत एलायंस होगा और पूरे दमखम के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे । आजमी ने बताया कि सीटों के बंटवारे का मसला एक दो -दिन में सुलझा लिया जायेगा और फिर कौन सी पार्टी का उम्मीदवार कहाँ से चुनाव लड़ेगा घोषणा कर देंगे ।आजमी ने कहा कि महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी  कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन करके केवल एक सीट पर चुनाव लड़ना चाहती थी,लेकिन सपा को गठबंधन में शामिल नही किया गया ।आजमी ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही थैली के चट्टे बट्टे हैं ।इसलिये सपा  अब महाराष्ट्र में भी उत्तर प्रदेश की तरह बसपा के साथ मिलकर लोकसभा का  चुनाव लड़ेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बसपा के प्रदेश प्रभारी डॉ अशोक सिद्धार्थ ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती के आदेश पर महाराष्ट्र में भी पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अल्पसंख्यक, दलित और समाज के दबे कुचले लोगों के साथ धोखा किया है ।सही अर्थों में बसपा और सपा दलितों,अकलियतों और वंचित समाज की पार्टी है ।इसी कारण पहले उत्तर प्रदेश और अब महाराष्ट्र में हमने  गठबंधन किया है और लोकसभा की सभी 48 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है ।उन्होंने बताया कि हम आपस में बातचीत करके देखेंगे कि कहां हमारी स्थिति मजबूत है, वहां बसपा का उम्मीदवार चुनावी मैदान में होगा ।इसी तरह सपा जहां मजबूत स्थिति में होगी वहां सपा का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा । उन्होंने बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती की पहली चुनावी रैली नागपुर में 4 अप्रैल को होगी । इसमें संभावना है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव में दोनों दलों के कार्यकर्ता मिलकर काम करेंगे और गठबंधन के उम्मीदवार विजयी बनाएंगे। डॉ सिद्धार्थ ने बताया कि लोकसभा के बाद दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव भी मिलकर लड़ेंगी । बता दें कि इसी वर्ष के अंत में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव भी होगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट