
बिहार दिवस पर बिहार सेवा संघ की ओर से भव्य कार्यक्रम में नारियों का होगा सम्मान
- Hindi Samaachar
- Mar 21, 2019
- 584 views
पालघर.। बिहार के स्थापना दिवस के मौके पर अहिंसा के पुजारी,विद्वता की धरा बिहार की माटी की खुश्बुओं से विश्व में छटा बिखेरती बिहार के सम्मान में बिहार सेवा संघ संस्थान औद्योगिक शहर बोईसर पश्चिम के बंजारी समाज हाँल आज सायं पांच बजे से एक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम के जरिए जहाँ पालघर जिले के सौभाग्यवती नारियों को एक विशेष मंच से सत्कार करते हुए उनके कृतित्व की बखान करने जा रही है।वही होली मिलन समारोह के पावन मौके पर सतरंगी रंगों एवं गुलालों के माध्यम से एक दुसरे से मिलकर समाजिक भाईचारे को मजबूती प्रदान करने की कोशिश भी करेगी।
उक्त आशय की जानकारी बिहार सेवा संघ के संस्थापक बबन स़िंह ने मीडिया से जाहिर करते समूचे पालघर वासियों से कार्यक्रम मे हिस्सा लेकिन सहभागिता देते हुए ऐतिहासिक समारोह में बहुमूल्य समय भेंट करने की अपील किया है। कार्यक्रम में भोजपुरी के बिग गंगा पर अपने सुरों से जलवाँ बिखेरती सुर की धनी राधा मोर्या के टीम की प्रस्तुति भी शोभायमान रहेगी।
रिपोर्टर