
कश्मीर में घटी कई हिंसक घटनाएं, 10 जख्मी
- Hindi Samaachar
- Jun 16, 2018
- 573 views
कश्मीर(एजेंसी) । ईद-उल-फितर की नमाज़ के बाद पुलिस और नागरिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग में 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। अनंतनाग के जंगलात मंडी में भड़की इस हिंसा में करीब 10 लोग घायल हुए हैं।
डॉक्टरों ने बताया कि ब्राकपोरा के रहनेवाले शीराज अहमद की गंभीर रूप से घायल होने के चलते मौत हो गई। पुलिस ने हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पैलेट गन्स का इस्तेमाल किया था पुलिस ने बताया कि अहमद हैंड ग्रेनेड विस्फोट के चलते मारा गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया- शुरुआती जांच में यह पता चला है कि एक हैंड ग्रेनेड विस्फोट हुआ जिसकी वजह से ब्राकपोरा के रहनेवाली शीराज गंभीर रूप से घायल हो गए और उसका दायां हाथ पूरी तरह से बर्बाद हो गया था।ईद-उल-फितर के मौके पर हिंसा की कई ख़बरें सामने आयी है जो रमजान के पवित्र महीने का आखिरी दिन है। इससे पहले, पाकिस्तानी सेना की तरफ से संघर्षविराम का उल्लंघन कर नियंत्रण रेखा के पास राजौरी जिले में गश्त कर रहे जवानों पर हमले के बाद 21 वर्षीय सेना का बिकास गुरुंग शहीद हो गए । इधर, श्रीनगर के पास लासजान में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान दिनेश पासवान घायल हो गया। वे सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन में तैनात है उधर श्रीनगर के सफाकदाल इलाके में भी एक अन्य व्यक्ति झड़प में घायल हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के सोपोर और कुपवाड़ा से भी प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच झड़पों की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि घाटी के अन्य हिस्सों में स्थिति शांतिपूर्ण है।
इस बीच, रमजान के पाक माह में रोजे रखने के बाद आज सभी वर्ग के मुस्लिम नमाज अता करने ईदगाह और मस्जिद पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि सबसे ज्यादा लोग हजरतबल दरगाह में जुटे और वहां हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता की। इसके बाद पुराने शहर के ईदगाह में सबसे अधिक लोग नमाज के लिए एकत्रित हुए। शहर के बीचों-बीच स्थित सोनावर तथा सौरा मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोगों ने ईद की नमाज अता की। घाटी के मुख्य शहरों और जिला मुख्यालय में भी ईद का जश्न मनाया गया।
रिपोर्टर