पत्नी के प्रेमी ने पति को उतारा मौत के घाट

भिवंडी ।। भिवंडी तालुुका के गोदाम पट्टा दापोडे क्षेत्र स्थित निवासी मित्र द्वारा पत्नी के साथ अनैतिक संबंध कायम रखने का मामला प्रकाश में आने के बाद हुई नाराजगी के चलते एक मित्र ने ही मित्र की लकडी डंडे से प्रहार कर पांडुरंग बिल्डिंग  गेट के सामने गत सोमवार की मध्यरात्रि निर्मम हत्या करने की घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पारसनाथ कांता साहू (२७)मृतक मजदूर का नाम है हत्या करने के बाद हत्यारा  फरार हो गया था जिसे पकडने के लिए आव्हान पुलिस द्वारा किया गया था। उक्त हत्या प्रकरण के संदर्भ में भिवंडी पुलिस उपायुक्त आयुक्त अंकित गोयल,एसीपी नितीन कौसडीकर,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक रविंद्र वाणी ( प्रशासन ) ने पुलिस पथक की सहायता से  परिसर में लगाए गए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की जांच की गई तो मृतक पारसनाथ के मित्र रामधनी  उर्फ पंचम छगूर गुप्ता (२५ ) के होने का मामला निष्पन्न हुआ।जो  क्षेत्र के पेपर मिल में काम कर रहा था इसकी जानकारी पुलिस को मिली।जिसकी तलाश कर रही पुलिस को जानकारी मिली कि पंचम अपने पैतृक गांव उत्तर प्रदेश  जाने के लिए कल्याण रेल्वे स्टेशन स्थित पहुंचने वाला है। पुलिस ने बीते कल रात्रि जालबिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया है और  गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने २५ मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।  मृतक पारसनाथ व हत्यारा रामधनी उर्फ पंचम छगूर गुप्ता यह दोनों तीन महीना पूर्व से एक ही स्थान पर रहते थे। जिसमें मृतक पारसनाथ की पत्नी व रामधनी की जान पहचान हो गई और प्रेम संबंध कायम हो गया जिससे दोनों के दरम्यान अनैतिक संबंध प्रस्थापित हो गया था।इस मामले की जानकारी पारसनाथ को हो गई थी जिसके चलते पत्नी को जनवरी के महीने में मध्यप्रदेश स्थित गांव भेज दिया था।जिसकारण पारसनाथ व रामधनी इन दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था।परिणामस्वरूप  काटा साफ करने के लिए ठान ली और  रामधनी ने पारसनाथ के ऊपर लकडी डंडे से प्राणघातक हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी है। उक्त हत्याकांड की विस्तृत जांच नारपोली पुलिस द्वारा की जा रही है।                

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट