
छात्रा को लाज में ले जाकर किया दुष्कर्म करने का प्रयास ;
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 23, 2019
- 584 views
दो युवक गिरफ्तार।
संवाददाता, भिवंडी ।शांतिनगर पुलिस स्टेशन अंतर्गत नागांव क्षेत्र स्थित अंसारी फरीद मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल के गेट के पास से कक्षा 9 वी में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा को होंडा एसेंट कार में जबरन बिठाकर लाज पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।लड़की की शिकायत के बाद सक्रिय हुई शांतिनगर पुलिस ने सदरूद्दीन अंसारी 35 व नदीम कमरुद्दीन शेख 35 को गिरफ्तार कर लिया हैपुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता सुबह रिक्शा से जैसे ही स्कूल आई, उसी समय स्कूल के गेट पर खड़े सदरूद्दीन नामक युवक ने अपने साथी नदीम की सहायता से कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली अल्पवयीन छात्रा को जबरन कार में बिठाकर उसका स्कूली ड्रेस कार में ही बदलवाया और अंजुर फाटा स्थित आशीर्वाद लाज में ले गया। इसके बाद उसने एक खोली में लड़की को ले जाकर उसके साथ शर्मनाक अश्लील हरकत किया। सूत्रों के अनुसार स्कूल छूटने का समय बीतने के बाद लड़की जब घर नहीं आई तो उसके परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की इसी बीच देर से लड़की घर आई । अपने माता पिता द्वारा घर से देर में आने का कारण पूछे जाने पर घबराई हुई पीड़िता लड़की ने बीती घटना अपने मां बाप के सामने बयान किया। इस घटना से भयभीत होकर लड़की के माता-पिता लड़की को साथ ले जाकर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में उक्त दोनों आरोपी सदरूद्दीन व उसके साथ ही नदीम के विरुद्ध शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही शांतिनगर पुलिस स्टेशन की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ममता डिसूजा के मार्गदर्शन में एपीआई दुर्गेश दुबे ने लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले नदीम वा सदरूद्दीन को तलाश कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद नदीम और सदरूद्दीन को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने 27 मार्च तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
रिपोर्टर