शाहगंज स्टेशन पर कांग्रेस द्वारा 11 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन

* प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग *

* अवैध वेंडरों व टिकट दलालों से मुक्त हो शाहगंज जंक्शन *

शाहगंज (जौनपुर): कांग्रेस के वरिष्ठ एवं तेज तर्रार नेता इंद्रमणि दुबे के नेतृत्व में कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 11 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन किया गया।
विभिन्न ट्रेनों के ठहराव, अवैध वेंडरिंग तथा टिकट खिड़की पर दलालों के कब्जे को लेकर यह आंदोलन किया गया। इंद्रमणि दुबे नें जानकारी दी कि 20 सूत्रीय मांगों में से 9 मांगे प्रशासन द्वारा मान ली गई हैं तथा अन्य 11 सूत्रीय मांग को लेकर यह आंदोलन किया गया। जिनमें प्रमुख रूप से साप्ताहिक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, टाटा अमृतसर एक्सप्रेस, इंदौर पटना एक्सप्रेस ट्रेनों के शाहगंज में ठहराव की मांग, रेलवे की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अतिक्रमण को भूमापन करके रेलवे की जमीन से हटाया जाए तथा रेलवे की जमीन को सुरक्षित रखने के प्रबंध किए जाएं। शाहगंज स्टेशन के आर पी एफ प्रभारी संदीप यादव द्वारा अवैध वेंडरों को संरक्षण दिया जा रहा है जिसके कारण यात्रियों को उचित गुणवत्ता का खाद्य पदार्थ नही मिलता जो उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करता है जबकि लायसेंसधारी दुकानदार ट्रेनों तक अपना सामान नही बेंच पाते हैं यही नही आर पी एफ प्रभारी द्वारा टिकट खिड़की पर दलालों को संरक्षण दिया जा रहा है जो टिकट लेकर उन्हें ऊँचे दामों पर बेंचते हैं जबकि आम नागरिकों को टिकट उपलब्ध नही हो पाता है।
दुबे नें अपना 11 सूत्रीय मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंप दिया जिसके माध्यम से उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति से जनहित में यह मांग की है। गौरतलब हो कि जनसमस्या को लेकर इंद्रमणि दुबे हमेशा जनता के साथ खड़े रहते हैं जिसके कारण लोग जनहित से संबंधित असुविधाओं के निवारण के लिए उनके पास आते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट