
नगरसेवक नवीन गवली के जन्मदिन पर उमड़ा जनसैलाब
- एबी न्यूज, डेस्क संवाददाता
- Mar 25, 2019
- 1630 views
कल्याण ।। शिवसेना के लोकप्रिय नगरसेवक नवीन गवली के जन्मदिन पर महेंद्र चौबे, अनुपम तिवारी, प्रियांशू दुबे, प्रमोद यादव, मनोज पांडेय, विनीत पांडेय, सुशील सिंह व रोशन पांडेय सहित हजारो की संख्या में लोगो ने चक्किनाका पर उनके कार्यालय में शिरकत किया और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी वही उनके जन्मदिन पर गरीब लोगों में खाद्यान्य सामाग्री का भी वितरण किया गया । नवीन गवली के मिलनसार व्यक्तित्व व लोगो के प्रति उनके समर्पण की भावना ने ही उनको नगरसेवकी के चुनाव में भारी मतों से जीत दिलाया था ।
रिपोर्टर