पालघर में गुरुवार को बड़ा मेडिकल कैंप, मुफ्त ईलाज एवं दवाईयां वितरित करेंगी पालघर मेमन हास्पिटल
- Hindi Samaachar
- Mar 27, 2019
- 523 views
पालघर ।। जिला मुख्यालय स्थित लायंस क्लब कम्युनिटी हाँल में 28 मार्च गुरुवार को सुबह 9.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक पालघर मेमन हास्पिटल के सौजन्य तथा लायन्स क्लब पालघर के सहयोग से जरूरतमंदों के विभिन्न बीमारियों का निःशुल्क ईलाज एवं दवाईयाँ भी दी जायेगी।
बताया जाता है कि इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं का प्रसुति पूर्व हफ्ते पहले नामांकन उपचार बिल्कुल निःशुल्क किया जायेगा।यही नही अपेन्डिक्स, हर्निया, पित्ताशय की पथरी, गर्भाशय, पेशाब की थैली में पथरी किडनी की पथरी का सफल आपरेशन योग्य चिकित्सकों के जरिये मुफ्त किया जायेगा। हड्डियों के बिमारियों के अलावे मोतियाबिंद का आपरेशन भी संभव है।
ज्ञात रहे कि पालघर मुख्यालय पर यह निःशुल्क कैंप लायंस क्लब कम्युनिटी हाँल पहिला मंजिल पालघर पश्चिम में हर महिने के आखिरी गुरुवार को आयोजित कर सफल चिकित्सकों द्वारा रोगियों का ईलाज किया जाता है।
जरूरतमंद रोगियों के संबंधी इकबाल भाई धनानी मोबाईल नं. 9823182317,रफीक धड़ा मो.न.77909596026,इशाक शेखमो.न.9890561766 के अलावे लायन्स डाँ. परितोष राणा मोबाईल नं.7666806867 से संपर्क करते हुए शिविर का फायदा उठा सकते है।
रिपोर्टर