
नशीली दवाइयों की बड़ी खेप जब्त । एक गिरफ्तार एक फरार।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 28, 2019
- 462 views
सवाददाता , भिवंडी।भिवंडी में नशा करने वाले ग्राहकों को तलाश कर उन्हें नशीली औषध आपूर्ति करने वाले आरोपी अकबर शौकत शेख 22 को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके पास से एक स्कॉर्पियो सहित तीन लाख10हजार 905 रूपये का माल जब्त किया है। अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा आरोपी फरार हो गया है। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से यह जानकारी मिली थी कि अकबर नाम का युवक कार में नशीली औषध लेकर नशे का शौक रखने वाले कॉलेज के छात्र तथा अन्य युवकों को वह नशीली औषध की आपूर्ति करता है।यह जानकारी मिलने के बाद शांतिनगर पुलिस ने व्यूह रचना कर गैलेक्सी सिनेमा के पास आरोपी को हिरासत में लिया। युवक की तलाशी के बाद पुलिस को उसके पास से सिरप की 100 बोतलें बरामद हुई। उसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर उसका दूसरा साथी फरार हो गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी के पास से औषधि व सौंदर्य प्रसाधन नियम अंतर्गत किसी भी तरह का परमिशन न होने के साथ नशे के प्रयोग में लाई जाने वाली एम कोरेक्स की 41 बोतल व रेक्सों कंपनी के सिरप की 59 बोतल जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए बताई गई है । इसी के साथ पुलिस ने दो लाख रुपए कीमत की स्कॉर्पियो गाड़ी इस प्रकार कुल मिलाकर 3 लाख10हजार 905 रूपये का माल जब्त कर लिया है ।इस प्रकरण में शांति नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आरोपी अकबर शौकत को गिरफ्तार कर लिया है ।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उप निरीक्षक गणेश वाघ कर रहे हैं।
रिपोर्टर