
अवैध चार मंजिला इमारत पर चला मनपा का हथौड़ा ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 28, 2019
- 574 views
भिवंडी। ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत नागांव - २ परिसर में गणेश मेडिकल के पास घर मालिक बरकतुल्लाह हबीबुल्लाह अंसारी व सईदाबानो अंसारी नामक दंपति के घर क्र. १३६१/३,१३६१/३/१,१७३५ यह पुराने घर की जगह पर मनपा प्रशासन से किसी प्रकार की कोई परवानगी लिए बगैर तल महले से अधिक चार महले की इमारत निर्माण किया था। शिकायत मिलने पर उक्त अवैध इमारत के निर्माण बाबत मनपा प्रभाग समिति क्र.१ के कार्यालय में शिकायत दाखिल की गई थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए सहायक आयुक्त बालाराम जाधव, बीट निरीक्षक विराज भोईर ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार मनपा के अतिक्रमण पथक द्वारा उक्त इमारत के बांधकाम की तोडक कार्रवाई की है। उक्त अवैध बांधकाम प्रकरण में शांतीनगर पुलिस स्टेशन में एमआरटीपी अन्वये का मामला दर्ज किया गया है।
रिपोर्टर