लड़की से विवाह करने को लेकर मारपीट, युवक गिरफ्तार

भिवंडी ।। शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत पद्मानगर क्षेत्र के सोसायटी चाल में रहने वाली  कॉलेज की छात्रा से इसी चाली में रहने वाला युवक पीछे पडकर निरंतर विवाह करने हेतु जिद करने लगा। इस मंचले युवक को विवाह करने से छात्रा ने इंकार कर दिया था जिसकारण आक्रोशित युवक ने उसका हाथ पकड़कर गाली-गलौज कर  मारपीट करने की घटना घटित हुुई है। उक्त प्रकरण में शहर पुलिस स्टेशन ने युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर मरवट ( २५ )युवक ने उसी चाली में रहने वाली  २१ वर्षीय कॉलेज की छात्रा के साथ विवाह करने के लिए जिद करतेे हुए उसके पीछे पड गया और विवाह करने पर बल देने लगा। बीते कल उसने छात्रा का रास्ता रोक कर हाथ पकड लिया और व विवाह करने के लिए जिद करने लगा। परंतु छात्रा ने स्पष्ट रूप से विवाह करने से इनकार कर दिया।जिससे नाराज सागर ने छात्रा का   हाथ पकड़कर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। उक्त घटना से भयभीत छात्रा शहर पुलिस स्टेशन पहुंची और  सागर के विरुद्ध विनयभंग व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। और शहर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जिसे मा न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है।उक्त मामले की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रल्हाद भामरे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट