गांजा बेचने वाली महिला तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

संवाददाता, भिवंडी ।मानवीय शरीर पर दुष्परिणाम करने वाला गांजा नशीले पदार्थ को स्वयं के आर्थिक लाभ के लिए बेचने का मामला प्रकाश में आने के बाद  शहर पुलिस स्टेशन ने एक महिला को हिरासत में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबी गुलाम शेख ( ४६ निवासी .हनुमान नगर ,कामतघर ) स्थित की  गांजा तस्कर महिला ने चोरी छिपे मार्ग नशीले पदार्थ लाकर उसकी विक्री करने का प्रयास शुरु था। जिसकी सूचना शहर पुलिस को मिलते ही एपीआय जमीर शेख ने पुलिस पथक सहित सुबह लालबी बिल्डिंग में छापा मारकर वहां से ६ हजार रुपये कीमत का ३ किलो गांजा जमा रखा दिखाई दिया।पुलिस ने लालबी को हिरासत में लेकर  ३ किलो गांजा जब्त कर लिया है। शहर पुलिस ने एनडीपीएस ऍक्ट ८ (सी ) २० प्रमाणे मामला दर्ज कर लिया है और लालबी को रविवार को न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने १४ दिन के लिए न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।                   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट