बोईसर में उत्तर भारतीयों का एक मंच पर जमावड़ा
- Hindi Samaachar
- Apr 01, 2019
- 953 views
पालघर ।। होली मिलन की संगीत से संजी दोपहरी महफिल में औद्योगिक शहर बोईसर पूर्व होटल एक्सयूटिव ईन महादेव नगर खैराफाटक में उत्तर क्षेत्रीय संस्था रजि के अध्यक्ष अरविंद सिंह 'क्षत्रिय' के जन्मदिन के मौके पर आयोजित संभ्रांत समाज सेवियों के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उत्तर भारतीयों का जमावड़ा रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व गृहराज्य मंत्री एव़ं अखंड राजपूताना सेवा संघ के राष्ट्रीय मुख्य मार्गदर्शक कृपाशंकर सिंह उपस्थित रहे।
समाजसेवा,कुशल नेत्रृत्व के धनी,सुहृदयी,मृदुभाषी उद्योजक अरविंद सिंह'क्षत्रिय' के जन्मदिन के उपलक्ष्य में होलिकातोस्व के संगीत से संजी कलाकारों की धुन एवं उत्तर भारतीयों के जमघट के बीच उपस्थित तमाम गणमान्यों के साथ मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह समेत इष्टमित्रों के साथ दसकिग्रा.के केक काँटकर उत्तर भारतीयों के साथ तीन घंटे तक चले कार्यक्रम में होली एवं जन्मदिन मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम के दौरान पंहुचे अखंड राजपूताना सेवासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.पी.सिंह की ओर से कर्मवीर अरविंद के उनके व्यक्तित्व को उपहार के रूप में सहसंरक्षक के रूप में मनोनीत करते हुए उम्मीद जताई गयी कि इनके नेत्रृत्व में सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण समाज सेवा में अग्रसर होगें.।
पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर स़िंह ने अरविंद को तुम जिओं हजारों साल ऐसी शुभकामना आकंक्षा ब्यक्त की तो दहानू रोड के नगराध्यक्ष भरत राजपूत एवं पालघर नगरपरिषद की सदस्या अलका राजपूत ने जन्म वर्षगांठ की बधाई देते हुए उत्तर भारतीयों के मददगार बने रहने की अभिलाषा जताई समारोह में पहली बार एक साथ औद्योगिक शहर बोईसर के बिभिन्न संगठनों में उत्तर क्षेत्रीय संस्था रजि., उत्तर भारत सेवा समिति रजि.,अख़ंड राजपूताना सेवासंघ पालघर ईकाई,अलहिंद एकता फाऊंडेशन, बिहार सेवा संघ, विहिप बजरंग दल पालघर ईकाई,सेवा भावी संस्था केसीएन क्लब, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग,प्रवाशी जन फाऊंडेशन पालघर,युवा सहयोगी मित्र मंडल पालघर,श्री सार्वजनिक रामलीला मंडल पालघर,राधाकृष्ण महिला मंडल पालघर, भाजपा, कांग्रेस, बहुजन विकास आघाड़ी के राजनितिज्ञ, समाजसेवी, संभ्रांत एवं गणमान्यजन, उद्योजक, व्यापारी वर्ग के अलावे मीडिया के लोगों ने उपस्थित होकर होली मिलन समारोह के उपलक्ष्य में एक दुसरे से मिलते हुए अरविंद सिंह 'क्षत्रिय' को जन्मदीन की ढेरों बधाइयां दी। कार्यक्रम में अल्पाहार शीतल पेय बाटी चोखा समेत स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लोगों ने भरपूर लुत्फ लिया।
रिपोर्टर