
वृद्ध महिला के गले से मंगलसुत छीनकर हुए चोर फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 01, 2019
- 411 views
भिवंडी ।। बाजार करने के लिए जाते समय रिक्शा की प्रतीक्षा करते हुए खडी वृद्ध महिला के गले में झपट्टा मारकर चोरों ने ३५ हजार रुपये का डेढ तोले का सोने की माला छीनकर फरार होने की घटना बीते कल सुबह कारिवली सुभाष नगर स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सखुबाई रामा नाईक ( ७० निवासी .कारिवली ) नामक वृद्ध महिला बाजार करने के लिए निकली थी वह रिक्शा की प्रतीक्षा करते हुए खडी थी। उसी समय दो चोर मोटरसाइकिल द्वारा आए और आगे जाकर पुनः पीछे आए और निकट आकर पीछे बैठे चोर ने गले पर झपट्टा मारकर सोने की माला छीनकर फरार हो गए हैं।उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों के विरुद्ध भोईवाडा पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुउनि. सचिन बाराते कर रहे हैं।
रिपोर्टर