बालसुधार गृह के लापरवाही के कारण 12 वर्षीय युवती लापता।

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी के बालसुधार गृह से १२ वर्षीय अल्पवयीन युवती के लापता होने की घटना घटित हुुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षता गणेश सुतार (१२ मूल निवासी .पालेपाडा,ता. जि. पालघर ) नामक अल्पवयीन युवती बीते कल सुबह बालसुधार गृह से निकल कर गई है।इस घटना से बालसुधारगृह व्यवस्थापन की घोर लापरवाही उजागर हो रही है। उक्त घटना व्यवस्थापिका शैलजा जवेरी के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में  अक्षता के अपहरण  होने की शिकायत दर्ज कराई है। इस लापता युवती को शांतीनगर पुलिस ने तलाश करते हुए मंगलवार की दोपहर को उसे निजामपूर सीमांतर्गत पाया। इससे पूर्व भी यह घर से चार बार तथा बालसुधार गृह से दो बार निकल कर चली गई थी।इस प्रकार की जानकारी जांच अधिकारी एपीआय कैलास टोकले ने दी है।   

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट