
आवास निर्माण में रोक लगा रहे दबंग, लाभार्थी परेशान
- Hindi Samaachar
- Apr 04, 2019
- 243 views
प्रयागराज ।। सोरांव थाने के चाँद पुर मटियारा बिगहिया के छोटे लाल पुत्र लल्लू लाल को सरकार ने प्रधानमंत्रीआवास योजना का लाभ दिया जिसमें लल्लू लाल ने अपने पुस्तैनी कच्चे मकान में मकान बनाने के लिए कार्य शुरू किया। पर उसी ग्राम के अनिरुद् श्याम सिंह, आदि लोग आवास निर्माण में रोक लगा दी ।और मारपीट गाली गलौज पर आमादा है।जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी सोरांव एवं सोरांव थाने में लिखित रूप से दी है । मगर कार्यवाही अभी तक नहीं कि जा सकी है जिससे लाभार्थी दर दर भटकने को मजबूर हो गया है अपने कच्चे मकान पर रहने को मजबूर हैं मकान बिल्कुल जर्जर हालत में है जिससे किसी प्रकार की घटना हो सकती है। लल्लू लाल का आरोप है कि विपक्षी पूरा परिवार महिलाओं सहित मारने पीटने धमकी दे रहे है जिससे पुरा परिवार दहशत में है ।
रिपोर्टर