परिषदीय विद्यालयों के विजेता बच्चों को किया गया पुरष्कृत व सम्मानित-

अमावां कला, जौनपुर । सुइथाकलां  ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय अमावाकलां के बच्चों के द्वारा ब्लाक ही नही अपितु जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीत का परचम लहराकर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी विजय अभियान जारी रखा।ऐसे में अमावाकलां के प्रधानाध्यापक ने विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी सूइथाकलां ने बच्चों के इस अभूतपूर्व सफलता पर आह्लादित होकर कहा कि ये बच्चे हम सब के गौरव है।बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा कि अपनी सफलता के लिए सोद्देश्य प्रक्रिया के द्वारा उस मंजिल को पाया जा सकता है,जहाँ कोई भी पहुचना चाहता है।उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को नामांकित कराए,सफलता सुनिश्चित है।


इस पूरी सफलता का श्रेय पशुपतिनाथ सिंह व उनकी टीम को जाता है।सम्बोधन के क्रम में शैक्षिक उन्नयन को नई दिशा देने के लिए 2014 में एक मिशन के रूप में इस विद्यालय को गोंद लिए पूर्व ए .वी.आर.सी.  डॉ उमेश चन्द्र तिवारी गुरु जी ने कहा कि शिक्षा ही जीवन रत्न है ,जिसको न कोई चोर चुरा सकता है,न भाई बाँट सकता है।इसको जितना ही बाटा जाएगा उतना ही बढ़ेगा।इस प्रकार सब धनों में विद्या धन ही सर्वश्रेष्ठ है।अतएव सभी नागरिकों को शिक्षा के प्रति जागरूक होकर प्राप्त करना आवश्यक है।


वक्ताओं के क्रम में सतीश सिंह ने आये हुए सभी लोगों का स्वागत करते हुए अध्यापकों का उत्साहवर्धन किया।रवींद्र भाष्कर टी डब्ल्यू सी के अध्यक्ष ने बच्चों को उत्साहित करते हुए कहा कि इस उपलब्धि को आगे भी जारी रखना है।पूर्व ए वी आर सी संजय सिंह ने भी बच्चों को शुभकामना दिया।देवेन्द्र सिंह, नरेंद्र सिंह ने भी बच्चों को उत्साहित करते हुए उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई  दिया।


अन्त में शाहमऊ न्याय पंचायत समन्वयक राम प्यारे ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।इसके पूर्व विद्यालय के बच्चों ने पी टी प्रदर्शन, व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित सभी लोगो का मन मोह लिया।कार्यक्रम का कुशल संचालन दुष्यन्त मिश्र ने किया।इस अवसर शिक्षक अजय सिंह,संजय सिंह,डॉ रणंजय सिंह,पारस यादव,राकेश यादव,त्रिवेणी बिन्द, अरविन्द सिंह,इन्द्रजीत, इन्द्रसेन तिवारी,अमित सिंह,विरेन्द्र तिवारी ,अंजनी सिंह,गिरीश सिंह, उदय प्रताप सिंह,आशीष पाठक अनिल पाण्डेय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट