सजा नवरात्रि का बाजार,महंगा हुआ फलाहार

प्रयागराज में फलों और किराना आइटमों में तेजी

बैरहना(प्रयागराज) ।। आज से शुरू हो रहे चैत्र नवरात्रि के लिए बाजार भी तैयार हो गया है । हालांकि ,इस बार महंगाई की मार व्रतियों पर भी पड़ेगी । फलाहार से जुड़ी सामग्रियों के दाम एकाएक बढ़ गए हैं । सप्ताह भर के भीतर ही मूंगफली ,साबूदाना ,सिंघाड़ा एवं मेवे के दामों में उछाल देखा गया है । वहीं आढ़तियों ने भी फलों के दाम बढ़ा दिए हैं । फुटकर व्यापारियों का कहना है कि फलाहारी फलों में 15 से 30 फीसदी तक की तेजी लाई गई है । हालांकि मांग तो अगले दिन बाद निकलेगी पर पहले से ही कीमती बढ़ी हुई हैं और आगे मांग निकलने पर और कीमते बढ़ने की संभावना जताई जा रही है । *फलाहारी और किराना आइटम में महंगे* नवरात्र में व्रत रखने वाले लोग मुख्य रूप से फलाहार में साबूदाना ,सिंघाडे का आटा एवं मेवे से बनने वाली खाद्य सामग्री का सेवन करते हैं । वहीं आलू और शकरकंद का उपयोग भी होता है । इस दौरान मौसमी फलों की मांग भी बढ़ जाती है । अभी फलों को छोड़ दिया जाए तो बीते सप्ताह थोक में 60 रुपए किलो वाला साबूदाना अब 75 रुपए के करीब पहुच गया है । जबकि फुटकर में साबूदाने का आधा किलो की पैकेट 40 से 45 रुपए में बिक रहा है । साबूदाना में भावों की तेजी का प्रमुख कारण देश के प्रमुख साबूदाना उत्पादक तमिलनाडु के सेलम जिले में इस साल कंद का उत्पादन कम होना है । *फलों के भी बढ़ गए दाम* नवरात्रि जैसे फलाहारी त्योहार को लेकर फल विक्रेताओं ने भी दो दिन में इनके दामों में भारी तेजी ला दी है । महंगे फलों ने नवरात्र उत्सव का मजा किरकिरा कर दिया है । बैरहना में फलों की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है । इसके पहले फलों के दाम स्थिर थे । जो सेब एक सप्ताह पूर्व तक 80 रुपए किलो में बिक रहे थे ,वे शुक्रवार को 100 रुपए किलो मिले । व्यापारियों का कहना है कि एक दो दिन बाद यही 120 रुपए किलो बिक सकता है । इन दिनों फलों की मांग बढ़ जाती है इसलिए दामों पर खासा प्रभाव पड़ा है । आगे दाम और बढ़ने की पूरी संभावना है । सदर बाजार में शुक्रवार को कुछ फुटपाथी दुकानों में शकरकंद भी देखने को मिला । पिछले त्योहारों में इसकी बिक्री 30 रुपए किलो तक होती थी आज वहीं शकरकंद 50 रुपए किलो बोला जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट