
माता रानी की असीम अनुकंपा से हुई पुत्र रत्न की प्राप्ति।
- Hindi Samaachar
- Apr 06, 2019
- 582 views
जौनपुर। आज दिनांक 6/4 /2019 दिन शनिवार को दोपहर लगभग 12: 56 बजे मां भगवती इंटरनेशनल एकेडमी के प्रिंसिपल सौरभ सिंह को पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई। खास बात यह है कि पुत्र चैत्र नवरात्रि के दिन जन्मा जिससे घर में खुशियां ही खुशियां दौड़ रही हैं। सौरभ सिंह के सगे संबंधी व मित्रगण बधाईयां देने पहुंचे।
शाहगंज के सूर्या हॉस्पिटल में उपचार के दौरान पुत्र रत्न की प्राप्त हुई। पत्नी स्मृता सिंह की गोद माता रानी की असीम अनुकंपा से किलकारियों की गूँज से उनकी आंगन में खुशियों की बहार आ गई। सौरभ सिंह ग्राम दसगरपारा पोस्ट रवनियाँँ जिला सुल्तानपुर के निवासी हैं। ये एक प्राइवेट विद्यालय के प्रिंसिपल हैं।
रिपोर्टर