राजराजेश्वरी दिगंबर स्वामी श्रीगिरीजी के सानिध्य में,माता की चौकी जागरण संपन्न.।

पालघर। नवसंवत्सर के प्रारंभ गुडीपाडवा के मौके पर विहिप बजरंग दल बोईसर प्रखंड की ओर से खैराफाटक कृष्णा नगर पूर्व मैदान में भव्य माता की चौकी एवं भजन जागरण का कार्यक्रम सप्तशती जागरण भजन मंडल बोईसर द्वारा राजराजेश्वरी दिगंबर स्वामी डाँ. श्री परमहँस श्री गिरी जी महराज के सानिध्य में शनिवार के शाम भक्ति से सराबोर संपन्न हुई।
        बजरंग दल बोईसर प्रखंड प्रमुख एस.पी.सिंह एवं उनके टीम की ओर से कार्यक्रम से पूर्व आतिथ्य एवं सानिध्य देने पधारे श्री परमहंस श्री गिरी जी महराज को शाँल एवं पुष्पाहार पहनाकर स्वागतम किया गया।
         उक्त अवसर पर बोईसर वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रखंड प्रमुख एस.पी.सिंह ने लोगों को आपसी मेलजोल एवं बिना भेदभाव के सामंजस्य सानिध्य बढाने का आह्वान किया। जिससें धर्म संस्कृति तथा संस्कार की रक्षा सही तरिके से हो सके।
        चैत्रप्रतिपदा नवरात्रि से शुरु हो रहे नव वर्ष पर एक दुसरें से बिना किसी संकोच के मिलने के प्रेरणा को लेकर आयोजित स्नेह मिलन तथा माता की ज्योति चौकी जागरण कार्यक्रम में आदिवासी एकता मित्र मंडल अध्यक्ष संतोष जनाठे, खैराफाटक के सरपंच भावना स.धोड़ी, पंचायत सदस्य विवेक वड़े बजरंग दल के अध्यक्ष चंदन सिंह, मुकेश दुबे समेत कई प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया।
       माता की ज्योत एवं चौकी जागरण के क्रम में गिरी जी महराज द्वारा सुमधुर माता के पचरा एवं भजन के विभिन्न गीतों पर लोग आहलादित होकर नृत्य करते नजर आये.।
         कार्यक्रम का आयोजन विहिप बजरंग दल खैराफाटक टीम के रामरंजन सिंह,अरविंद सिंह, राजेश सिंह,रमेश शिंदे,विकास वर्मा,विरेंद्र मोर्या,वलविर सिंह,नितेश झा के प्रयास से संपन्न हुआ। सफल वक्ता के रुप में बोईसर विहिप बजरंग दल के मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा ने सूत्र संचालन किया.।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट